Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 07 जनवरी। छीपीटोला स्थित एक गोदाम में रविवार को अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब गोदाम में आग लगते देखी तो सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही लोगों ने सबमर्सिबल पम्प की मदद से आग पर काबू पा लिया।
रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला की जैन गली में गिरीश चंद जैन का गोदाम है। गोदाम में मिलिट्री से संबंधित तमाम सामान के साथ फायर ब्रिगेड के पानी के पाइप भी रखे हुए थे। दोपहर में गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गोदाम में से धुआं निकलता देख लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस को जानकारी हुई तो फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया, लेकिन उससे पहले ही क्षेत्रीय लोगों ने पास में मौजूद सबमर्सिबल के पानी से आग पर काबू पा लिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया गया है।
_________________________________
आगरा, 07 जनवरी। थाना सिकंदरा पुलिस ने विगत दिनों करकुंज चौराहे के पास दो भाइयों में गोली मारने वाले दोनों हमलावरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हमलावरों के नाम रंजीत चौहान उर्फ रिंकू और सुकेश शर्मा उर्फ सोनू पंडित बताए गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई चित्र कुमार, कांस्टेबल भूरा सिंह ,कांस्टेबल गौरव कुमार शामिल रहे।
_________________________________
आगरा, 07 जनवरी। जिले की बेटियां अब मनचलों को सबक सिखाती नजर आएंगी। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें ताईक्वांडों और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। मार्शल आर्ट प्रशिक्षण पा चुकीं महिला पुलिस की बीट आरक्षियों ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।
अभी तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककुआ, लक्ष्मी इंटर कालेज कराहरा और केजी इंटर कालेज हींग की मंडी में छात्राओं को मार्शल आर्ट और ताईक्वांडों का प्रशिक्षण दिया गया है।
एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त डॉ. राजीव कुमार के निर्देशन में एंटी रोमियो और नारी शक्ति अभियान से जुड़ी 244 महिला पुलिसकर्मियों और 32 महिला उप निरीक्षकों को मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए चुना गया। एक बैच में 60 की संख्या है। बेसिक प्रशिक्षण सात दिन का है। कुल दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो माह का प्रशिक्षण पा चुकीं महिला बीट आरक्षियों ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।
पुलिस कमिश्नरेट में तीन साल का डाटा एकत्रित किया गया है। इसमें जहां महिलाओं के साथ अपराध घटित हुए उन्हें डार्क स्पॉट का नाम दिया गया है। डार्क स्पॉट के आसपास के स्कूल-कालेजों में छात्राओं को प्राथमिकता पर मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया जाएगा।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments