Agra News: खबरें आगरा की........
आगरा, 06 जनवरी। शास्त्रीपुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट स्थित तिरुपति स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रथम यू.पी.स्टेट मास्टर रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को चैताली शर्मा ने किया।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं आयोजन सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार लीग कम नॉकआउट पद्धति से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन परिणाम इस प्रकार से रहे-
पुरुष 75 + आयु वर्ग के मुकाबलों में एन एन खरे (लखनऊ) ने कर्नल एस.एम कुंजरू (आगरा) को 3-0 से, के के शर्मा (गाजियाबाद) ने एम.एन .खरे (लखनऊ )को 3-0 से पराजित किया।
70+ आयु वर्ग में बी.एम .अग्रवाल (मेरठ) ने ए .के .विनोदिया (गौतमबुद्ध नगर) को 3-0 से संजय मुंशी (प्रयागराज) ने कमरुद्दीन (गौतमबुद्ध नगर) को 3-0 से पराजित किया।
65+ में प्रमोद गुप्ता (गौतम बुद्ध नगर ) ने आगरा के आर कपूर को 3-0 से, एच एस नेगी लखनऊ ने सत्येंद्र शर्मा (मेरठ) को 3-1 से, आशुतोष गोयल (मेरठ) ने आर के कपूर (आगरा) को गंगा सिंह ने मनोज पांडे (लखनऊ) को 3-0 से पराजित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन वेटरंस कमेटी डॉसंजय मुंशी, डॉ हरि सिंह अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन, प्रो राजीव फिलिप्स, जुनैद सलीम, वीरेंद्र वर्मा, रीनेश मित्तल, धर्मेंद्र नारायण, विशाल सेहरा, हिमांशु अग्रवाल, दीपक शर्मा, आर के कपूर आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अतिन रस्तोगी लखनऊ थे।
प्रतियोगिता रविवार को प्रातः नौ बजे से आरंभ होगी तथा पुरस्कार वितरण समारोह सायं तीन बजे से किया जाएगा।
______________________________________
आगरा, 06 जनवरी। शीतलहर और गलन की वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।
पहले बीएसए द्वारा आठवीं क्लास तक की छुट्टी के आदेश जारी किए गए थे। उसके थोड़ी देर बाद ही एक नया आदेश जारी हुआ, जिसमें 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक कर दी गई है। मिशनरी, कान्वेंट सहित सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं, डीएलएड परीक्षाओं, अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं, लिपिकीय संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी।
______________________________________
आगरा, 06 जनवरी। थाना ताजगंज क्षेत्र में चौपाटी के नजदीक एक पेड़ पर वृद्ध का शव लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृत वृद्ध का नाम जयराम बताया गया है। एसीपी सदर सर्कल ने बताया कि मृतक जयराम राजाखेड़ा का मूल रूप से रहना वाला था। यहां किराये पर रहकर कबाड़ का काम करता था। जयराम के परिजनों को जानकारी दे दी गई। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर जयराम ने आत्महत्या क्यों की। इसके पीछे क्या मजबूरी थीं या किसी ने मार कर टांग दिया। इसको लेकर पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।
______________________________________
आगरा, 06 जनवरी। भगवान टॉकीज से रामबाग की तरफ सवारी लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा में शनिवार की सायं सुल्तानगंज फ्लाई ओवर पर अचानक आग लग गई। पास से गुजर रहे कार चालक ने ऑटो सवार को जानकारी दी। इसके बाद चालक ने ऑटो रोका और सवारियां फुर्ती से बाहर निकलीं। चालक ने मिट्टी डालकर आग बुझाई।
ऑटो रिक्शा चालक हीरा भगवान टॉकीज से अपने ऑटो में करीब चार से पांच सवारियां लेकर रामबाग की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसने अपने ऑटो को सुल्तानगंज की पुलिया पर स्थित फ्लाई ओवर पर चढ़ाया। पीछे से आ रहे एक कार चालक ने ऑटो चालक हीरा को बताया कि उसके ऑटो के इंजन में आग लग गई है। ऑटो में बैठी सवारियों के भी यह सुनकर होश उड़ गए। हीरा ने तत्काल ऑटो को किनारे से रोक दिया। इस दौरान ऑटो में बैठी सभी सवारियां फुर्ती से ऑटो से बाहर निकल गई। काफी देर तक हीरा ऑटो के इंजन में लगी हुई आग को बुझाने में जुटा रहा।
जब उसे सफलता नहीं मिली तो फ्लाईओवर के डिवाइडर पर मौजूद मिट्टी लाकर उसने आग के ऊपर मारना शुरू किया जिससे कुछ देर बाद ऑटो की आग बुझ गई। इसके बाद ऑटो चालक हीरा में चैन की सांस ली। हीरा ने बताया कि वायर बॉक्स में आग लगी थी। जिसकी वजह से डिब्बा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जल्द आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments