Agra News: खबरें आगरा की......

आवास विकास कालोनी में बीमार व्यक्ति ने खुद को गोली मारी
आगरा, 04 जनवरी। सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में बीमारी से परेशान व्यक्ति ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी ने बताया नीरज शर्मा ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-14 निवासी शैलेंद्र रहेजा (50) लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। परिजन उनका उपचार करा रहे थे। बुधवार को परिजन उन्हें अस्पताल से घर लेकर आए थे। बीमारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान शैलेंद्र ने अस्पताल से लौटने के कुछ देर बाद खुद को गोली मार ली। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पास में ही तमंचा बरामद हुआ। परिजन ने यही बताया कि वह बीमारी से परेशान थे। इसलिए यह कदम उठा लिया। उनकी एक बेटी है।
____________________________________
पति गिरफ्तार हुआ तो पत्नी पहुंच गई आत्मदाह करने
आगरा, 04 जनवरी। जिला कलक्ट्रेट स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय के बाहर बुधवार की दोपहर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर ज्वलनशील कैमिकल की बोतल को छीन लिया। महिला मारपीट के मामले में पति की गिरफ्तारी से परेशान थी।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सदर क्षेत्र के रहने वाले सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर पड़ोसी ने मारपीट का आरोप लगाया था। शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। पुलिस के पकड़ऩे पर पत्नी तुलसा देवी आई थी। वह एक बोतल में ज्वलनशील कैमिकल लाई थी। कार्यालय के बाहर आकर बोतल खोलकर अपने ऊपर कैमिकल डाल रही थी। तभी उसे पुलिसकर्मियों ने देख लिया। दौड़कर उन्हें पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद समझाकर शांत कर दिया। 
____________________________________
ट्रक में पीछे से जा घुसी मिल्क वैन
आगरा, 04 जनवरी। थाना मलपुरा के अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित इटौरा के होम गार्डन के नजदीक आगरा की ओर से आ रही एक मिल्क वैन कोहरे के चलते धीरे-धीरे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। तेज धमाके की आवाज के साथ हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। मिल्क वैन के अंदर चालक बुरी तरह फंस गया था और मदद के लिए चिल्ला रहा था। 
सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी ककुआ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे में चालक को मिल्क वैन से बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए नजदीक ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार है। चौकी प्रभारी अमन गंगवार ने बताया कि चालक नरेंद्र सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी जोगी हवेली थाना ओछा जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। 
____________________________________
हरे पेड़ काट रहे थे, रोका तो बोल दिया वन दरोगा और टीम पर हमला
आगरा, 04 जनवरी। खंदौली थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी बगिया के जंगल में कुछ लोगों ने वन दरोगा और टीम पर हमला बोल दिया। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें बचाकर जंगल से बाहर लाई।
टेढ़ी बगिया के जंगल में वन दरोगा टीम के साथ गश्त पर पहुंचे थे। उन्होंने हरे पेड़ों की कटाई होते पकड़ लिया था। इसी समय आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। वन विभाग के दरोगा की तहरीर पर एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments