Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 31 जनवरी। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़ ने विगत दिवस थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए उन्हें छह प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र दिया। उनसे उनके क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, माफिया सहित अन्य की जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली लेकर सख्त निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक थाना प्रभारी अपने थानों पर जनसुनवाई करें, किसी भी घटना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें जिससे अपराध पर रोक लग सके। साथ ही बुजुर्ग, महिला, बच्चे, दिव्यांगजनों सहित आमजन के साथ मधुर व्यवहार करें।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तहरीर मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज करें। एफआईआर की कॉपी भी पीड़ित को दी जाए यदि किसी कारण से मुकदमा दर्ज करने में देरी होती है तो पीड़ित के घर पहुंचकर एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
_________________________________
आगरा, 31 जनवरी। बीमार पति को अस्पताल में देखने जा रही महिला को ट्रांस यमुना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक निवासी शिवराम चौधरी को छह दिन पहले हार्ट अटैक आया था। उन्हें अमरनाथ हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। हर दिन सुबह उनकी पत्नी रूपवती उनके लिए चाय लेकर हॉस्पीटल आती थीं। बुधवार सुबह सात बजे भी रूपवती चाय लेकर जा रही थीं। अस्पताल जाने के लिए वह आगरा-दिल्ली हाईवे पर सैय्यद के पास सड़क पार कर रही थीं। धुंध होने के चलते सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। रूपवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन चालक भाग निकला। एक्सीडेंट की सूचना पर घरवाले पहुंच गए।
__________________________________
आगरा, 31 जनवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर उधार खाना न देने पर कुछ दबंगों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सिकंदरा थाने से करीब 200 मीटर दूर चौपाटी रेस्टोरेंट और कैफे है। यहां पर काम करने वाले सोनवीर सोलंकी का आरोप है कि मंगलवार को रेस्टोरेंट के एक दुकान का संचालक हर्षित आया। उसने खाना खाया। जब उसको खाने का बिल दिया तो उसने बिल देने से मना करते हुए कहा, बाद में दे दूंगा।
कर्मचारी ने कहाकि मालिक ने उधार देने से मना किया है। बिल का भुगतान करना होगा। इस पर हर्षित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देकर चला गया। दस मिनट बाद वह अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया। आते ही कर्मचारी संग मारपीट शुरू कर दी। उसे जमकर पीटा।
रात को आरोपी फिर से रेस्टोरेंट पर आया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। ये घटना रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments