Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 30 जनवरी। जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में चल रहे हस्तशिल्प निर्यात मेले में ताजनगरी की हस्तशिल्प कला स्टॉलों के साथ ही गिफ्ट रैप पेपर, स्कूल आर्ट एंड क्राफ्ट पेपर, पैकेजिंग पेपर और पेपर स्टेशनरी की स्टॉल भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय मेले अंबियन्ते 2024 में यह स्टॉल कागज उद्योग से जुड़ी कम्पनी अनुराग एंटरप्राइज ने लगाई है। कम्पनी के प्रोपराइटर राजीव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में यह उनका दूसरा साल है। उनके उत्पादों के प्रति लोगों में खासी रुचि दिखाई दे रही है। राजीव अग्रवाल आगरा कागज व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष होने के साथ ही फेडरेशन ऑफ पेपर एसोसियेशंस के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के भी पूर्व अध्यक्ष हैं।
___________________________________
आगरा, 30 जनवरी। उद्योगों को गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को हाथरस रोड पर इंडिया कोल्ड स्टोर के सामने औद्योगिक क्षेत्र में मॉक ड्रिल की। इस ड्रिल में गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।
मॉकड्रिल के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, सीएफओ डीके सिंह, एसीपी सुकन्या शर्मा, गेल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक जयप्रकाश गौड़, उपप्रबंधक ललित मोहन दीपक और ग्रीन गैस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 30 जनवरी। कमिश्नरेट पुलिस के खोया-पाया सेल ने पिछले दो माह में चोरी और गुम हुए 121 मोबाइल फोनों को रिकवर कर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी ला दी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी कॉप और विभिन्न थानों में मोबाइल गुम और चोरी होने की शिकायतें मिलती हैं। इन शिकायतों पर पुलिस की सर्विलांस टीम काम करती है। ऐसे में पिछले दो माह में गुम व चोरी हुए 121 मोबाइल फोनों को टीम ने अलग-अलग जगह से बरामद किया। इनकी बाजार में कीमत करीब 24 लाख रुपये है।
जिन लोगों के ये फोन हैं, उन्हें पुलिस लाइन में बुलाया गया। सभी को फोन उनके सुपुर्द कर दिए गए। फोन वापस पाकर लोगों ने खुशी जताई।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments