Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 03 जनवरी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने एत्माद्दौला क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में छापेमार कर बिना लाइसेंस लाल पापड़ कचरी बनते पकड़ा। टीम ने छह नमूने भरे और माल को जब्त कर लिया।
एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला मोहन लाल में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा। यहां राजेश गृह उद्योग में श्याम लाल पापड़ कचरी की फैक्ट्री चलाता मिला। उसके पास इसका लाइसेंस नहीं था। छापा में 40 किलो कच्चा मसाला और 87.5 किलो कचरी का कच्चा माल मिला।
इसके अलावा 40 बोरी कचरी पापड़ जब्त किए हैं। जिनमें करीब 72 किलो कचरी थी। कुल करीब 200 किलो माल एफएसडीए ने जब्त किया है। तैयार माल के चार और एक मिक्स मसाला व एक कच्चे मसाले के नमूने जांच के लिए भेजा है।
___________________________________
आगरा, 03 जनवरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को तीन छात्र गुटों में मारपीट हो गई। एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने एबीवीपी के छात्र नेताओं पर आरोप लगाए कि वे बाहरी लड़कों के साथ मारपीट करने पहुंचे। दोनों ही पक्ष थाना हरीपर्वत में तहरीर लेकर पहुंचे।
घटना दोपहर की बताई जा रही है। विश्वविद्यालय के ग्राउंड में सर्दियों में क्रिकेट के मैच होते रहते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही एक मैच हो रहा था। जिसमें समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता की एबीवीपी के छात्र नेता से किसी बात पर बहस हो गई। बहस हाथापाई में बदली। एबीवीपी का छात्र नेता धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बार वो अपने साथ 15-20 बाहरी लड़के लेकर पहुंचा और एनएसयूआई के छात्र नेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए एनएसयूआई के एक अन्य छात्र नेता के साथ भी अभद्रता की।
थाने में दोनों पक्षों की तहरीर ले ली गई है। दोनों पक्षों को गुरुवार को थाने बुलाया गया है।
___________________________________
आगरा, 03 जनवरी। राजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज से सत्र 1993-94 में हिंदी विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा जब आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-13 स्थित निहारिका शर्मा के आवास पर नववर्ष का स्वागत करने के लिए एकजुट हुए तो तीस वर्ष पहले की पुरानी यादें ताजा हो गईं।
हँसी-ठहाकों, गीत, संगीत के साथ मस्ती और धमाल के बीच उस समय सबकी आंखें नम हो गईं जब दिवंगत शिक्षकों- डॉ. श्याम लाल यादव 'राजेश' और डॉ. बीके सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। निहारिका शर्मा व ग्रुप निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि कुमार ललित ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर शोभा गोस्वामी, प्रवीन गोयल, चंद्रमणि जग्गी, पवन गोलस, सुधीर गौतम, सुरेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, स्नेह शर्मा, कालीचरण और काजल उपस्थित रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments