Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 29 जनवरी। जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में चल रहे हस्तशिल्प निर्यात मेले में ताजनगरी से भी निर्यातकों ने भाग लिया है। विदेशी मेले अंबियन्ते 2024 में भाग लेने वाली स्थानीय कम्पनियों में स्टोनमैन क्राफ्ट्स इंडिया, अमित एक्सपोर्ट, ओवरसीज ट्रेड लिंकर्स, शारदा एन्टरप्राइजेज व सी जे इन्टरनेशनल हैं।
निर्यातकों ने इस मेले में अपने नवीन डिजाईनों को रखा हुआ है। मेले में सभी प्रकार के हस्तशिल्प उत्पादों का प्रर्दशन निर्यातकों द्वारा किया जाता है। हस्तशिल्प के क्षेत्र की अग्रणी संस्था ई पी सी एच ने इस मेले के लिए हस्तशिल्प निर्यातकों की मदद की।
संस्था के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने कहा कि आगरा के निर्यातकों द्वारा इस मेले में भागीदारी से हस्तशिल्प निर्यात को उड़ान भरने में सहायता मिलेगी। संस्था के सचिव डा एस के त्यागी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हस्तशिल्प क्षेत्र में मंदी के बीच इस प्रकार के मेलों से निर्यातकों को बहुत उम्मीदें हैं।
___________________________________
आगरा, 29 जनवरी। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन पर सोमवार को लगाए गए शिविर में नगर निगम के बिलों को दुरुस्त कराया गया।
अध्यक्ष राजेश गोयल और फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि नरेन्द्र तनेजा ने बताया कि इस कैंप में अधिकांश समस्याएं बिलों में छोटी-छोटी कमियों की थी जो अधिकांशतः नुनिहाई इंडस्ट्रियल एरिया से सम्बंधित की थी। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी त्रुटियों को सही कर दिया।
नगर निगम से कर निर्धारण अधिकारी छत्ता जोन से विजय कुमार सिंह, शालिनी, रोहित शर्मा, अवदेश कुमार आदि उपस्थित थे। चैम्बर की ओर से मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, सीता राम अग्रवाल, अशोक गोयल, संजय अग्रवाल, मदन गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 29 जनवरी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. सुधा महेन्द्र प्रसाद सागर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि जिले में गुड हैल्थ कैप्सूल और पौरुष जीवन कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) पर पाबंदी लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन औषधियों में जन स्वास्थय के अत्यन्त हानिकारक 'कार्टिको स्टेरायड' पाया गया है। किसी भी प्रकार की मिलावट किया जाना ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट 1940 के नियम-33-EE (एडल्ट्रेटेड) के अर्न्तगत पूर्णतः निषेध है।
उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के आयुर्वेद सेवाओं के निदेशक के पत्र का भी हवाला दिया है। जिसमें कहा गया है कि इन औषधियों का उत्पादन करने वाली तीन कंपनियों की दवाएं अधोमानक पाई गई हैं। इस कारण इन औषधियों के भण्डारण एवं बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है।
__________________________________
आगरा। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ अब लोगों ने समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। आगरा के शमसाबाद रोड स्थित नगला कली, कहरई, रजरई और सेमरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां के लोग सड़क, पानी, सीवर की समस्याओं से कई सालों से जूझ रहे हैं। कच्चे रास्तों पर गंदा पानी भरा है। नाला भी नहीं बना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर करने के लिए 'मकान बिकाऊ के' पोस्टर चस्पा किए हैं।
आगरा की पुष्पांजलि होम्स, पुष्पांजलि इको सिटी, पुष्पांजलि क्लाउड वैली, गोविंद नगर, ओमश्री ग्रीन होम्स फेज-1 व 2, शिव गंगा रेजिडेंसी, तुलाराम गार्डन, गायत्री उपवन, मारुति प्रवाशम, मारुति प्रवाशम इको, तिरुपति एंक्लेव आदि में 10 हजार से अधिक लोग रहते हैं। इनका कहना है कि 10 साल से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी नालियों की निकासी और सीवेज निस्तारण व्यवस्था नहीं हुई है। इससे लोग परेशान हैं। दर्जनों बार अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
क्षेत्रीय निवासी श्रीभगवान शर्मा, देवेंद्र उपाध्याय, बलराम सिंह और राजीव सक्सेना का कहना है कि चार साल से सांसद, विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक गए हैं। सड़क और नाला नहीं बनने से गंदे पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments