Agra News: खबरें आगरा की.....

वृद्धा को करंट लगा, बचाने पहुंचे पड़ोसी महिला पुरुष भी हो गए बेहोश
आगरा, 28 जनवरी। ट्रांस यमुना फेस 2 में पानी गर्म करने की इमर्शन रॉड से बड़ा हादसा होने से बचा गया। एक वृद्ध महिला को करंट लगा, उसे बचाने आई पड़ोसी महिला नर्स और वृद्ध महिला का बेटा कमरे में अज्ञात गैस फैलने की वजह से बेहोश हो गया। मृत महिला के सात साल के नाती ने आसपास के लोगों को जब जानकारी दी तो पास की महिलाओं ने बेहोश हुए बेटे और महिला नर्स के शरीर को होश में लाने की कोशिश की। ऐसे में युवक होश में आ गया, लेकिन गंभीर हालत में महिला नर्स और वृद्धा को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां वृद्धा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रांस यमुना फेस 2 के मकान संख्या डी 122 में राम नरेश अपनी मां सावित्री उम्र 75 वर्ष, पत्नी और 7 साल के बेटे उत्सव के साथ किराए पर रहते हैं। राम नरेश और उनकी पत्नी पास के निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करते हैं।
घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है। रामनरेश और उनकी पत्नी अस्पताल में ड्यूटी पर थी। इस दौरान घर पर उनकी मां और बेटा मौजूद थे। राम नरेश की वृद्ध मां सावित्री देवी ने स्टील की बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई और कमरे में ही बैठ गईं। रॉड निकालते समय सावित्री देवी को करंट लग गया। जिससे वह बेहोश हो गई। अंदेशा जताया जा रहा कि स्टील की बाल्टी में पानी कम होने की वजह से रॉड का आधा हिस्सा गर्म होने लगा और उसमें से धुएं के रूप में कार्बनडाई ऑक्साइड (co2) निकलने लगी और कमरे में फैल गई। घर में ही खेल रहे नाती उत्सव ने जब दादी को चारपाई के पास गिरा देखा तो दूसरे कमरे में किराए पर रहने वाली नर्स पूनम को इस बारे में बताया तो उसने सावित्री देवी के बेटे राम नरेश को कॉल कर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद वह दादी को बचाने के लिए कमरे में गई और गैस की वजह से वह भी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। कुछ देर बाद जब सावित्री देवी का बेटा राम नरेश मौके पर पहुंचा तो वह भी बेहोश हो गया। ऐसे में सात साल का उत्सव चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग आ गए। महिलाओं ने जब तीनों को कमरे में बेहोश पड़ा देखा तो तत्काल घर की एमसी बंद कर दी। उसके बाद कई महिलाओं ने मिलकर कोशिश की तो रामनरेश होश में आ गए लेकिन पूनम होश में नहीं आई। सावित्री देवी के मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्हें भी होश में लाने की कोशिश की गई। लेकिन वह होश में नहीं आई। इसके बाद पूनम और सावित्री को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
डॉक्टर अरविंद यादव ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पूनम की स्थिति में सुधार है, लेकिन बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आखिर उनके साथ यह हादसा करंट लगने या गैस की वजह से हुआ, इस बारे में भी जांच कर कुछ बताया जा सकेगा।
__________________________________
बेंगलुरु में जुटेंगे आगरा सहित देश भर से दो हजार से अधिक कला साधक
आगरा। संस्कार भारती के तत्वावधान में चार दिवसीय अखिल भारतीय कला साधक संगम का आयोजन एक फरवरी से बेंगलुरु स्थित श्री श्री रविशंकर आश्रम में किया जाएगा। सामाजिक समरसता की संकल्पना पर आधारित इस महासम्मेलन में देश भर के लगभग दो हजार से अधिक कला साधक और प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। 
इस दौरान अलग-अलग सत्र में सेमिनार व मंचीय प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। समरसता शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और समरसता कवि सम्मेलन भी होगा। इस दौरान पेंटिंग, फोटोग्राफी, कैलीग्राफी और रंगोली सहित दृश्य कला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जाने माने कलाकारों को भरतमुनि सम्मान से भी नवाजा जायेगा। साहित्य और कला को संरक्षण प्रदान करने वाले लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान भी पूरे कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
यह जानकारी रविवार को संस्कार भारती के बांकेलाल गौड़, सुभाष चंद्र अग्रवाल, राज बहादुर सिंह राज, नंद नंदन गर्ग ने दी।
__________________________________
अधिवक्ता किशन चंद जैन की याचिका पर केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
आगरा, 28 जनवरी। सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को यदि समय पर इलाज नहीं मिल पाता है तो उनकी मृत्यु की संभावनाएं प्रबल होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संसद द्वारा मोटर वाहन संशोधन अधिनियम-2019 की धारा 162 में यह नयी व्यवस्था की गयी कि सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों का अस्पताल में कैशलेस इलाज के लिये केन्द्र सरकार योजना बनायेगी, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक इस सम्बन्ध में कोई योजना नहीं बनायी गयी है। वर्ष 2022 में इस प्रयोजन हेतु फण्ड के नियम भी 1 अप्रैल 2022 से लागू हो चुके हैं। इसको लेकर अधिवक्ता किशन चंद जैन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आई.ए. सं. 202442 वर्ष 2023 याचिका लगायी गयी जिसकी सुनवाई विगत 25 जनवरी को हुई।
अधिवक्ता जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अभय एस ओका एवं न्यायमूर्ति उज्जल भुअन की पीठ द्वारा केन्द्र सरकार से तीन सप्ताह के अन्दर जवाब मांगा है और याचिका की सुनवाई हेतु चार अप्रैल की तिथि नियत की गई है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments