Agra News: खबरें आगरा की....

सेंट्रल पार्क में जनता के लिए फाइटर जेट का मॉडल तैयार
आगरा, 25 जनवरी। भारतीय वायु सेना पर आम नागरिकों को गर्व हो इसके लिए आगरा नगर निगम की तरफ से यहां ताजनगरी फेस टू स्थित सेंट्रल पार्क में फाइटर जेट का मॉडल तैयार किया गया है। ये फाइटर जेट बिल्कुल राफेल विमान की तरह दिखता है।
पहली नजर में लड़ाकू विमान के मॉडल को देखते ही वास्तविक फाइटर जेट जैसा अनुभव होगा। पिछले 40 दिनों से कारीगर इस फाइटर जेट मॉडल को अंतिम रूप देने में लगे हैं। गणतंत्र दिवस पर इस जेट के मॉडल को आगरा के सेंट्रल पार्क में लोगों के खोल दिया जाएगा। लोग इसके अंदर बैठ कर सेल्फी भी ले सकेंगे।
फाइटर जेट का मॉडल को बनाने वाले आर्टिस्ट फिरोज खान बताते हैं कि नगर निगम की तरफ से उन्हें फाइटर जेट बनाने का टेंडर मिला था। चालीस दिनों से 15 से ज्यादा कारीगर इस फाइटर जेट मॉडल को बनाने में लगे हुए हैं। यह चालीस फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा है। इसे बनाने में नौ लाख, 80 हजार रुपये की लागत आई है। इस मॉडल से वास्तविक फाइटर जेट की तरह जेट फ्लेम भी निकलता दिखाई देगा। फ्लेम के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर और बर्नर के साथ पंखे का इस्तेमाल किया गया है।
________________________________
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को मरणोपरांत सेवा मेडल
आगरा, 25 जनवरी। जिले के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को मरणोपरांत सेवा मेडल (वीरता) देने की घोषणा हुई है। कैप्टम शुभम गुप्ता विगत 22 नवंबर को जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उनके अलावा आगरा के ही कर्नल मोनीत सिंह को मेंशन-इन-डिस्पैच मिलेगा।
कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता हैं। शुभम ने देशसेवा की तरफ कदम बढ़ाया था। 9 पैरा में कमांडो बने। गुरुवार को ही कैप्टन शुभम गुप्ता को सेवा मेडल (वीरता) मरणोपरांत देने की घोषणा हुई है।
कैप्टन शुभम गुप्ता पर आगरा के ही निर्माता रंजीत सामा ने शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। फिल्म का नाम है "अभी मैं जिंदा हूं मां।" 40 मिनट की फिल्म का प्रीमियर 28 जनवरी को सूरसदन में होगा। 
कर्नल मोनीत सिंह के पिता कर्नल नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे को मेंशन-इन-डिस्पैच सम्मान मिलेगा। लद्दाख में ऑपरेशन स्नो लैपर्ड में अपनी रेजीमेंट के लिए कमांडिग ऑफिसर के रूप में सेवा करने के लिए उन्हें यह सम्मान मिलेगा। कर्नल मोनीत सिंह ने 2005 में आर्मी ज्वाइन की थी। सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल से 10वीं करने के बाद शिलाँग से 12वीं की थी। उसके बाद एनडीए ज्वाइन कर लिया है। दो साल का टेन्योर पूरा करने के बाद ग्वालियर में पोस्टेड हैं। आईएमए (इंडियन मिलिट्री सेवा) में सिल्वर मेडल मिला था। वर्ष 1974 से 2004 तक पिता कर्नल नरेंद्र सिंह आर्मी में रहे।
________________________________
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने पर्यटकों का फूलमालाओं से किया स्वागत
आगरा, 25 जनवरी। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर गुरुवार को आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग कैडेट्स ने आगरा किले पर देशी विदेशी पर्यटकों का फूलमाला पहनकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को भारत के राष्ट्रीय पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताया। उन्होंने कैडेट्स को कहा की यदि भारत की ऐतिहासिक विरासत को समझना है तो इसके लिए देशभर में भ्रमण करना होगा। 
पर्यटकों का स्वागत करने वालों में राजीव कुमार गर्ग, एसयूओ मनस्वी चौधरी, यूओ तरूशी सारस्वत, कैडेट आराध्या भट्ट, प्रिया, अनु, मोनिका, प्राची पाठक, प्रिया, एकांश, राहुल  देशवाल, आलोक सिंह, अमर प्रताप सिंह, राघवेंद्र दुबे, ललित, शालू, भावना, यामिनी चाहर, तमन्ना परमार आदि कैडेट्स थे।
________________________________
जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती
आगरा, 25 जनवरी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की गुरुवार को यहां 100वीं जयंती मनाई गई। सविता सेन समाज के लोगों ने उनके संघर्ष को याद किया।
यती की बगीची रेलवे कॉलोनी ईदगाह बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर जनप्रतिनिधियों एवं सविता सेन महासभा उत्तर प्रदेश के  पदाधिकारियों, कार्यकतार्ओं ने पुष्प अर्पित किये।
मुंख्य अतिथि प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के प्रतिनिधि दिनेश प्रजापति थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. रामबाबू हरित, छावनी बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, ग्राम प्रधान वरारा चौधरी अजीत सिंह, पार्षद द्वय शेर सिंह सविता व राकेश कनौजिया थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक बृज किशोर एडवोकेट ने की। संचालन संयुक्त रूप से रामेन्द्र सिंह सविता और धर्मप्रकाश वर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत शहर अध्यक्ष राजीव सविता ने किया।  
कार्यक्रम को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव अलकेश सविता, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मथुरिया, सविता सेन महासभा के संस्थापक राजू सविता ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्व. विजय कुमार सविता की धर्मपत्नी शीला देवी एवं पुत्र प्रदीप कुमार को सविता सेन रत्न सम्मान 2024 देकर सम्मानित किया गया।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments