Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 24 जनवरी। दयालबाग शिक्षण संस्थान की एन सी सी इकाई के दो कैडेट्स इस बार राजधानी नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। ये दो कैडेट अंडर-अफसर वरदान वशिष्ठ, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल, तृतीय वर्ष और कैडेट अभिषेक सिंह, डिप्लोमा इन व्यावसायिक सूचना प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स की चयन प्रक्रिया बटालियन स्तर से शुरू हो कर प्री आर डी 3 कैम्प पर पूर्ण होती है। कैडेट्स को अंतर समूह प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 11 समूहों से आये कैडेट्स से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर प्री आर डी कैम्प्स में अपना स्थान सुनिश्चित करना होता है। सी यू ओ वरदान वशिष्ठ और कैडेट अभिषेक गणतंत्र दिवस शिविर में अपना स्थान सुनिश्चित कर दिखाया।
___________________________________
आगरा, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को जनजागरण रैली कॉलेज परिसर से एसएन मेडिकल कॉलेज तक निकली गई।
रैली में कैडेट्स ने हाथों में बेटी बचाओ का संदेश लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी। कैडेट्स ने नारे लगाए
"कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां।"
"बेटियां को आगे बढ़ने दो।"
"बेटियां बचाओ-राष्ट्र बचाओ।"
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अपने विचारों को अभिनय के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
इससे पूर्व प्रो मनोज रावत, डा के डी मिश्रा, डा आनंद पांडे, डा कल्पना चतुर्वेदी, डा बीके शर्मा, डा विपिन सिंह, डा आशीष कुमार, डा मनोज शर्मा, डा भूपेंद्र सिंह, डा महेंद्र यादव, डा वीपी सिंह, डा अनिल सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा आनंद शर्मा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड़ नाटक में एसयूओ मनस्वी चौधरी, यूओ तरुषी सारस्वत, कैडेट आराध्या भट्ट, प्राची पाठक, प्रिया, मोनिका, प्रियांशु, राहुल आदि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
___________________________________
आगरा, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में इंक्रेडिबल ताज कंसर्ट्स श्रृंखला के अंतर्गत 25 जनवरी को संध्या चार बजे से शहीदों को नमन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन अटल उद्यान निकट ट्राईडेंट होटल फतेहाबाद रोड पर होगा।
संयोजक गजल गायक सुधीर नारायण के अनुसार, प्रख्यात कवि डॉ विष्णु सक्सेना (हाथरस), अर्जुन सिसोदिया (बुलन्दशहर), सुश्री श्वेता सिंह (वडोदरा), शिवम् आज़ाद (सिकंदराराऊ), डॉ शशि तिवारी (आगरा), राज बहादुर सिंह राज (आगरा), शैलेश अवस्थी (आगरा) एवं सुशील सरित (आगरा) पाठ करेंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments