Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 02 जनवरी। संस्कार भारती ब्रज प्रांत द्वारा संस्था के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री माननीय योगेंद्र दा (बाबा) का जन्म शताब्दी समारोह सात जनवरी, को दोपहर दो बजे से सूरसदन में मनाया जाएगा।
मंगलवार को बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में जन्म शताब्दी समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार पचौरी और ओम स्वरूप गर्ग ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल मुख्य वक्ता रहेंगे। माही इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि रहेंगे। तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा स्वागताध्यक्ष रहेंगे। भाजपा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
आयोजन से जुड़े नंदनंदन गर्ग ने बताया कि समारोह में साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य एवं लोक कला से जुड़ी दो दर्जन से अधिक स्थानीय संस्थाओं का अभिनंदन किया जाएगा। सूरसदन गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। संयोजक यतेंद्र सोलंकी और प्रखर अवस्थी ने बताया कि समारोह में प्रसिद्ध कलाविद सत्यनारायण मौर्य (बाबा) द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
_____________________________________
आगरा, 02 जनवरी। नए साल में भी जिले में सर्दी का प्रकोप बरकरार रहने से जिलाधिकारी ने कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूल, कालेजों में अवकाश छह जनवरी बढ़ा दिया है। सात जनवरी को रविवार है। अतः आगे अवकाश न बढ़ाया गया तो सभी विद्यालय अब आठ जनवरी को खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिले में शीतलहर का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। मंगलवार को पारा तेजी से नीचे गिरा। सर्दी के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
_____________________________________
प्रदेशीय मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस 6-7 को
आगरा । जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव एवं टूर्नामेंट की आयोजन सचिव डॉ अलका शर्मा की सूचनानुसार प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का 6-7 जनवरी को तिरुपति स्पोर्ट्स एकेडमी, शास्त्रीपुरम में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में आयोजित होगी -(पुरुष एवं महिला वर्ग) 40+, 50+, 60+, 65+,70+, 75+.
प्रतियोगिता नॉकआउट कम लीग पद्धति से कराई जाएगी। चीफ रेफरी अतिन रस्तोगी रहेंगे। अधिक जानकारी सचिव जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन से
मोबाइल नं -9456470804 पर की जा सकती है।
______________________________________
आगरा, 02 जनवरी। पद्म भूषण डॉ गोपाल दास नीरज की जयंती पर इबादत फाउंडेशन व नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में म्यूज़िकल ड्रामा 'निरंतर नीरज' का आयोजन चार जनवरी को सायं छह बजे से डॉ एम पी एस वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया जाएगा।
कार्यक्रम में गोपालदास नीरज के गीत-संगीत की लाइव प्रस्तुति होगी। उनके जीवन के रोमांचक पल अभिनय के द्वारा साझा होंगे। यह जानकारी कवयित्री श्रुति सिन्हा ने दी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments