Agra News: खबरें आगरा की....

अंकिता गुप्ता को मिलेगी एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप
आगरा, 19 जनवरी। माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा ने शताब्दी वर्ष के तहत पितृसुख से वंचित इस वर्ष इंटर पास करने वाली छात्रा अंकिता गुप्ता को उच्च शिक्षा हेतु गोद लिया है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने का अभियान शुरू किया गया है, इसके तहत जिस छात्रा के पिता जीवित नहीं है, ऐसी पितृ सुख से वंचित छात्रा जिसने इस वर्ष इंटर पास किया है, उसे उच्च शिक्षा हेतु गोद लेकर आजीवन स्कॉलरशिप देने की योजना बनाई गई है। इसके तहत मूल रूप से मुरैना निवासी अंकिता गुप्ता पुत्री स्व. संजय गुप्ता का चयन किया गया है। चयनित छात्रा को शीघ्र ही महासभा के शताब्दी समारोह/ अधिवेशन में उच्च शिक्षा हेतु प्रथम किस्त के तहत एक लाख रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। महासभा की पहल पर श्री बसंतलाल - शकुंतला देवी गांगिल मेमोरियल ट्रस्ट ने छात्रा को आजीवन शिक्षा दिलाने की घोषणा की है।
____________________________________
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का 42वां दीक्षांत समारोह
आगरा, 19 जनवरी। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (मानित विश्वविद्यालय) का 42वां दीक्षांत समारोह 20 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित ‘शिक्षा-स्रोत भवन’ (दीक्षांत सभागार) में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति होंगे।
इस वर्ष कुल 4828 छात्र- छात्राएँ डीईआई के विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री एवं डिप्लोमा के प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। इसमें 2829 स्नातक डिग्री, 731 स्नातकोत्तर डिग्री, 64 स्नातकोत्तर डिप्लोमा, 559 डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक, 238 हाईस्कूल तथा 318 इंटरमीडिएट डिग्री छात्र- छात्राओं के बीच वितरित की जाएंगी। इस क्रम में विभिन्न स्तरों एवं परीक्षाओं में विशेष योग्यता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को 01 संस्थापक पदक, 03 अध्यक्ष पदक, 149 निदेशक पदक भी वितरित किए जाएँगे तथा साथ ही साथ 89 शोध उपाधि (पीएचडी) भी प्रदान किए जाएँगे। 
____________________________________
श्री राम दरबार की तस्वीर का अनावरण
आगरा, 19 जनवरी। नेशनल चैम्बर भवन में गुरुवार को श्री राम दरबार की तस्वीर का अनावरण केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने किया। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल भी इस दौरान मौजूद थे। कार्यक्रम में आरती, प्रसाद के साथ आतिशबाजी भी की गई।
केन्द्रीय मंत्री ने सभी से 22 जनवरी को अपने घर में पांच दीपक अवश्य जलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि शहर में एनजीटी, टीटीजेड आदि समस्याएं दूर हो रही हैं।  शीघ्र ही शहरवासियों को अच्छी सूचना दी जायेगी।  कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश गोयल, शैली गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, शलभ शर्मा आदि उपस्थित थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments