Agra News: खबरें आगरा की.....

चैंबर भवन पर भी होंगे धार्मिक कार्यक्रम 
आगरा, 18 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा भी 19, 20 व 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 
जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में गुरुवार को चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सायं छह बजे श्री राम दरबार के चित्र का अनावरण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ एसपी सिंह बघेल द्वारा चैंबर भवन पर किया जायेगा। यह चित्र मुंबई निवासी डॉ गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने नेशनल चैंबर को भेंट किया है। इसके अलावा 20 जनवरी को चैम्बर भवन में सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा तथा 22 जनवरी को अपरान्ह दो बजे से चैम्बर भवन में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। 
प्रेस वार्ता में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीताराम अग्रवाल, अतुल गुप्ता, शलभ शर्मा आदि उपस्थित थे।
________________________________
ताज के पास कॉरिडोर निर्माण किया जाए
आगरा, 18 जनवरी। हेरिटेज कंजरवेशन सोसायटी के अध्यक्ष ब्रज खण्डेलवाल ने पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में काशी, अयोध्या, जगन्नाथ पुरी, वृंदावन, उज्जैन के पश्चात आगरा में ताज महल के दक्षिण भाग में कॉरिडोर बनाये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ताजमहल पर भीड़ का दवाब निरंतर बढ़ रहा है, लंबे इंतजार के दौरान पर्यटकों को तमाम खाने, पीने और आने-जाने की सुविधाओं की जरूरतें होती हैं, इसके लिए खुले कॉरिडोर या गलियारे की जरूरत है। जब काशी और पुरी में गलियारे बन सकते हैं तो ताजमहल के समीप क्या समस्या है, सुरक्षा के लिए भी कॉरिडोर जरूरी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ताजमहल की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उद्योग-धंधों पर प्रतिबंध लगाए, लेकिन ताजमहल के इर्द-गिर्द व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक नहीं लग सकी।
नया कॉरिडोर बनने से यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ सकेंगी और आवागमन सहूलियत भरा हो सकेगा।
__________________________________
सर्राफ की दुकान के दो चोर मुठभेड़ में दबोचे 
आगरा, 18 जनवरी। सदर थाना क्षेत्र में शमसाबाद रोड पर पिछले दिनों सर्राफ की दुकान के ताले तोड़कर 15 लाख रुपये के गहने चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र में शमसाबाद रोड पर ज्वेलर्स की दुकान के ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बुधवार रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि अपाचे बाइक सवार चोर उर्खरा रोड की तरफ फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोका गया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरे बदमाश को कुछ दूरी पर पकड़ लिया, उसके पास से चांदी के आभूषण, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश अमित सिंह निवासी महादेव नगर ताजगंज को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। वहीं, दूसरे बदमाश राज उर्फ कटवा रोशन नगर ताजगंज को हिरासत में ले लिया गया।
__________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments