Agra News: खबरें आगरा की........

यमुना आरती घाट पर मना पतंग महोत्सव
आगरा, 15 जनवरी। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर में सोमवार को श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस दौरान मां यमुना आरती घाट पर पतंग महोत्सव भी आयोजित किया गया। 
महंत गौरव गिरी ने पतंग उत्सव की शुरुआत की। सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी यमुना प्रेमियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। खिचड़ी, गजक और पतंग का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पी के गुप्ता रौशन गयावर, भास्करन, अनुरंजन भारद्वाज, नीरज कांत थे। 
नकुल सारस्वत, लंकेश दीपक सारस्वत, आलोक शर्मा, सोम शर्मा, विपिन सिंह, आर्ची भट्ट, अनुष्का पचौरी, राज गोस्वामी, अमित सारस्वत, संजीव सारस्वत, निक्की भगत, गब्बर राजपूत, अरुण श्रीवास्तव आदि ने इस धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग किया। 
___________________________________
अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम वकीलों ने की चर्चा
आगरा, 15 जनवरी। अधिवक्ता सहयोग एवम शक्ति संघ के तत्वावधान में प्रस्तावित अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के विषय पर एक चर्चा/संगोष्ठी यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने की। संगोष्ठी में प्रो. अरविंद मिश्रा ने कहा कि प्रस्तावित अधिनियम केंद्र के अधीन बनना चाहिए, न कि अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा।
महिला अधिवक्ता कुमकुम व नेहा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं से संबंधित संरक्षण, उनकी आर्थिक मदद एवम् मातृत्व अवकाश के दौरान भत्ता मिलना चाहिए तथा बनने वाली समस्त समितियों में एक महिला अधिवक्ता सदस्य के रूप में होनी चाहिए।
रवि अग्रवाल, अजीत सिंह, हीरेंद्र गुप्ता वे कहा कि  अधिवक्ताहित में केंद्र सरकार द्वारा यथाशीघ्र समिति द्वारा सुझावों को संकलित कराकर पास करना चाहिए जिससे कि अधिवक्ता समाज निडर, निर्भीक और भयमुक्त होकर विधि व्यवसाय संपादित कर सके। बृज किशोर शर्मा ने युवा अधिवक्ताऑ को संरक्षण दिए जाने का सुझाव दिया। कायम सिंह, नेहा गुप्ता, बी. एस तोमर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।  पुष्पेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
___________________________________
आगरा से अयोध्या के लिए एयरबस चलाई जाये
आगरा, 15 जनवरी। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे पत्र में अयोध्या और आगरा के बीच एयर बस सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है।
पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा आगरा को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस अवसर पर एक एयर बस आगरा से अयोध्या के लिए प्रारम्भ की जाये। जिससे पर्यटकों को अयोध्या के साथ-साथ आगरा एवम निकटतम धार्मिक स्थलों का भी अवलोकन करने में सुविधा प्राप्त हो। 
पत्र में पूर्व अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा में शिवालय सर्किट बनाया जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर व बाद में धार्मिक पर्यटकों का आना -जाना स्वाभाविक है। 
पर्यटन विकास, हस्तकला एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठ  के चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या से आगरा के लिए एयरबस के संचालन से तीर्थयात्री आगरा, मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन तीर्थ नगरियों के दर्शन का भी लाभ ले सकेंगे।
___________________________________
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट 17 से
आगरा, 15 जनवरी। डा बीआर अंबेडकर विश्व विद्यालय के खेलकूद निदेशक डा अखिलेश चन्द्र सक्सेना की सूचना के अनुसार अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन 17 जनवरी से
आरबीएस कॉलेज में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय आगरा से सम्बद्ध महाविद्यालय प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक महाविद्यालय अपनी प्रविष्टियां 16 जनवरी की सुबह 11 बजे तक आयोजन सचिव डा धनंजय सिंह आरबीएस कॉलेज को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय के किकेट प्रशिक्षक डा ख्वाजा निशात हुसैन से मोबाइल फोन नम्बर 9897220276 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
___________________________________
शाहदरा में दुकान का गल्ला लूट ले गए
आगरा, 15 जनवरी। शाहदरा चुंगी में एक परचून की दुकान पर दो अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर दुकानदार को लूट लिया। वे दुकान के गल्ले से हजारों रुपए निकाल कर भाग गए। 
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी में मनोज कुमार पुत्र पवन सिंह की परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को रात करीब नौ बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आए और अंदर घुसकर उनकी कमर पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने उनकी दुकान के गल्ले में रखे हुए 30-35 हजार रुपये निकाल लिए और भाग निकले।
दुकानदार ने दोनों लुटेरों का पीछा करने की कोशिश भी की। लेकिन कुछ दूरी पर एक तीसरा लुटेरा बाइक चालू कर खड़ा हुआ था। दोनों लुटेरे उस बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। 
___________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments