Agra News-2 खबरें आगरा की-2

कमलानगर से लापता युवक को पुलिस ने चौबीस घंटे में खोज निकाला
आगरा, 29 जनवरी। थाना कमला नगर क्षेत्र में रहने वाले लापता युवक को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खोज निकाला। डीसीपी सूरज राय ने पुलिस टीम को पंद्रह हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।
दरअसल युवक ने लापता होने से पूर्व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मैं अपनी मां के पास जा रहा हूं। उसकी मां का तीन साल पहले निधन हो चुका है। घबराए परिजनों ने आत्महत्या की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। 
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि विगत 27 जनवरी को कमला नगर निवासी सुमित गर्ग घर से खंदारी जाने की बात कह कर निकला था। काफी देर तक वह वापस नहीं आया। फोन भी नहीं उठ रहा था। सुमित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मैं अपनी मां के पास जा रहा हूं। यह पढ़कर परिजन घबरा गए। कमला नगर पुलिस को सूचना दी। 
पुलिस ने तत्काल सुमित के मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस की मदद से तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए। पुलिस की दो टीमों को लगाया गया। टीमों ने 24 घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया। सूचना पर परिजन थाने आ गए।
___________________________________
21 दिन से लापता युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
आगरा, 29 जनवरी। जिले में 21 दिन से लापता युवक का शव शनिवार को चंबल नदी किनारे मिला। घरवाले और ग्रामीण पहुंचे तो शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा था। परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात कही। सोमवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लापरवाही की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया।
मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव पडुआपुरा का है। गांव निवासी कपिल पुत्र देशराज छह जनवरी की शाम से लापता था। परिजन ने गुमशुदुगी दर्ज कराई थी। शनिवार की शाम को मध्य प्रदेश सीमा में भिंडवा गांव के नीचे चंबल नदी किनारे उसका शव मिला। पुलिस ने उसके पास से मिले कागजात से शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी गई।
पिता देशराज का आरोप है कि उनके पुत्र के एक लड़की से प्रेम संबंध थे। इससे नाराज लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या की है। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments