Agra News-2: खबरें आगरा की-2

सीपी की नई पहल: पुलिस घर पर पहुंचाएगी एफआईआर की कॉपी 
आगरा, 24 जनवरी। नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने नई पहल की है। इसके अनुसार, किसी घटना पर थाने में शिकायत पंजीकृत होने अब अब एफआईआर की कॉपी के लिए पीड़ित को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शिकायत दर्ज होने पर तत्काल एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। किसी कारण वश अभियोग पंजीकरण में विलम्ब होने पर पुलिस द्वारा पीड़ित के घर पर एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।
पीड़ितों के साथ घटित घटना के सम्बन्ध में थाने पर पंजीकृत अभियोग की एफआईआर की प्रति तत्काल प्रदान नहीं होने पीड़ित को बार-बार थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में पीड़ित को बार-बार परेशान होने से बचाने बचाने और जनसामान्य को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने यह पहल शुरू की है। इसके अन्तर्गत आवेदक/पीड़ित को अभियोग पंजीकृत के उपरान्त तत्काल एफआईआर की प्रति उपलब्ध कराए जाने आदि के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किए जाने के बाद पीड़ित को एफआईआर की प्रति तत्काल निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
यदि किसी कारण से अभियोग विलम्ब से पंजीकृत हुआ तो उस एफआईआर की प्रति को बीपीओ या ईगल मोबाइल पर नियुक्त पुलिसकर्मी के माध्यम से आवेदक/पीड़ित के घर उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक/पीड़ित के व्हाट्सएप पर एफआईआर की पीडीएफ भी भेजी जाएगी। पीड़ित को एफआईआर की प्रति के लिए किसी भी दशा में थाने पर नहीं बुलाया जायेगा। एफआईआर मिलने में परेशानी या उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में अपने जोन के पुलिस उपायुक्त को सीधे शिकायत की जा सकती है।
___________________________________
कमिश्नर बोलीं, ताज महोत्सव में स्थानीय व नए कलाकारों को अवसर दें
आगरा, 24 जनवरी। ताज महोत्सव में नए व स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने बुधवार को महोत्सव के अंतर्गत बाइक व कार रैली, हॉट एयर बैलून, पतंग महोत्सव, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप, फूल प्रदर्शनी इत्यादि आयोजनों की तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभाग को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। शिल्पग्राम स्थल पर स्टॉल आवंटन व्यवस्था की भी समीक्षा की। नए एवं पारंपरिक शिल्पकारों को इस कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर दिया। मंडलायुक्त सभागार में हुई ताज महोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक में मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के चयन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ताज महोत्सव में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नए व स्थानीय कलाकारों के साथ उभरती हुई प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया जाए।
ताज महोत्सव के अंतर्गत शहर के विभिन्न जगहों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि एवं समय सुनिश्चित करते हुए मिनट टू मिनट कार्यक्रम फाइनल करने के निर्देश भी दिए गए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इस वर्ष की ताज महोत्सव की थीम के अनुसार इनविटेशन कार्ड तैयार कर फाइनल किया जाए। 
बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए वीसी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, सीडीओ ए. मनिकंडन, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
___________________________________
दादाजी महाराज का प्रथम भंडारा 25 से 27 तक
आगरा, 24 जनवरी। राधास्वामी मत के पंचम गुरु दादाजी महाराज डा अगम प्रसाद माथुर के प्रथम भंडारे के अवसर पर हजूरी भवन पीपल मंडी में तीन दिवसीय विशेष सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्संग 25 से 27 जनवरी तक चलेगा। सत्संग में विभिन्न विद्वानों और संतों का प्रवचन होगा।
दादाजी महाराज को चोला छोड़े हुए 25 जनवरी को एक वर्ष पूरा हो रहा है। उनका जन्म 27 जुलाई, 1930 को हुआ था। वे राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल के प्रपौत्र थे। वे आगरा विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति रहे। पंचम गुरु के रूप में दादाजी महाराज ने 1959 से 2023 तक राधास्वामी मत के आदर्शों को देश के हर कोने में प्रसारित किया। वे एक शिक्षाविद, इतिहासकार, कुशल प्रशासक, कवि, लेखक, वक्ता तथा समाज सुधारक थे। उन्होंने विधवा विवाह शुरू कराया और विवाह पद्धति में आमूलचूल परिवर्तन किया।
___________________________________
ट्रांस यमुना पुलिस ने पकड़े सात जुआरी 
आगरा, 24 जनवरी। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने कांशीराम योजना इस्लामनगर स्थित खाली पड़े आवास में हजारों रुपये की हार-जीत की बाजी लगाते सात जुआरियों को किया। उनके पास से 10,830 रुपये और एक ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ जो वीडियो थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सौ फुटा रोड विनोद बिहार शराब ठेके के पीछे का बताया जा रहा था जिसमें दर्जन भर के करीब युवक जुआ खेलते और दाव लगाते हुए नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और थाना ट्रांस यमुना पुलिस को क्षेत्र में गलत गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए। इसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments