Agra News-2: खबरें आगरा की-2.......
आगरा, 07 जनवरी। आगरा-फिरोजाबाद सीट से विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने रविवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और आगरा के महादेव मंदिरों के जीर्णोद्धार पर चर्चा की।
शिवहरे ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगरा नाथों की भी नगरी है। यहां सुप्रसिद्ध छह महादेव मंदिर हैं - बाबा कैलाश नाथ, बाबा बल्केश्वर नाथ, बाबा मन:कामेश्वर नाथ, बाबा राजेश्वर नाथ, रावली महादेव, बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर। इन मंदिरों से आगरा ही नहीं आसपास के जनपदों के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इन मंदिरों का पौराणिक महत्व भी है। मुख्यमंत्री ने शिवहरे की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया।
__________________________________
आगरा, 7 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण देने हेतु रामदूत टोली ने बालाजीपुरम, बालाजी एनक्लेव, शिवविहार कॉलोनी में घर-घर पहुंच कर पूजित अक्षत, श्री रामजन्मभूमि मंदिर का चित्र व पत्रक भेंट कर जय श्री राम बोलकर मंदिर निर्माण की बधाई दी और 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की।
राम भक्त के के भारद्वाज ने बताया कि 20 जनवरी को प्रात 11 बजे प्रतिमा नगर भ्रमण फेरी होगी, शाम पांच बजे से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ होगा। 21 जनवरी को शाम 5 बजे रामचरित मानस पाठ विश्राम तत्पश्चात कीर्तन आदि और 22 जनवरी को विधिवत, वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा दोपहर को प्राण प्रतिष्ठा व तत्व पश्चात शाम को प्रसाद वितरण होगा।
रामदूत टोली में पार्षद रवि दिवाकर, बृजकिशोर, अंशु दीक्षित, बृजेश पाराशर, पंडित गोपाल दास शास्त्री, रविन्द्र सिंह चौहान, रनसिंह तोमर, जयदीप तिवारी, दीपक भारद्वाज, विनायक शुक्ला, एन एस सक्सेना, रविकांत भारद्वाज, विठ्ठल दीक्षित, अनिल गोयल भी मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 07 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर दीपावली मनाने के लिए रामदूतों ने अरविंद पुरम, उत्तम गिरी, विवेकानंद पुरम, राम मोहन नगर में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान अयोध्या से आये अक्षत कलश को प्रत्येक घर में ले जाया गया और अक्षत के साथ प्रभु राम मंदिर की तस्वीर दी गई। राम मंदिर को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है और सभी राममय होकर 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगे। इस दौरान रामदास, निहाल सिंह, योगेश पाठक, चन्द्र पाठक, त्रिलोकी शर्मा, सुरेश नायडू, सुंदर दास आदि मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 07 जनवरी। पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी फेस दो मंदिर से प्रांगण से भव्य निमंत्रण रैली निकाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्याम शाखा नालंदा नगर द्वारा प्रभु श्रीराम मंदिर के पूजित अक्षय व साहित्य का वितरण किया गया।
पंचवटी परिवार ने संकल्प लिया कि 22 जनवरी को रंगोली बनाएंगे, घर के द्वार को सजाएंगे, श्री राम नाम के दीप जलाएंगे घर को रंग बिरंगी रोशनी झालर से सजाएंगे। मंदिर में भगवान को भोग लगा प्रसाद का वितरण करेंगे।
रैली में सुमन यादव, पूर्व पार्षद जगदीश पचौरी, पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, चांदनी भोजवानी, गीता आहूजा, संजना सिंह,दिनेश अगरिया, विजय सिंह ,डा एल आर पाठक, धर्मेंद्र सारस्वत, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, राज वर्मा, ए के व्यास, ओम प्रकाश चौबे, राजकुमार अग्रवाल, पवन जैन सुशील आहूजा, अंबरीश लोहिया, विजय सक्सेना, पृथ्वी रावत, जी के गुप्ता, पंकज गुप्ता, राना भट्टाचार्य, रिंकू गुप्ता, सोमिन सिन्हा आदि थे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments