Accident: बिचपुरी मार्ग पर वाहनों की भिड़ंत, एक्टिवा सवार की मौत, पत्नी आईसीयू में
आगरा, 01 जनवरी। बोदला-बिचपुरी मार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बोदला-बिचपुरी मार्ग पर मोती हॉस्पिटल के सामने कार, टेंपो और एक्टिवा में जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर में एक्टिवा सवार बिचपुरी निवासी विकास यादव की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा पर उसके साथ उसकी पत्नी शिल्पी यादव और एक महीने की बेटी शिवि भी साथ थी। टक्कर में शिल्पी और शिवि भी गिरे, लेकिन विकास की वहीं मौत हो गई। शिल्पी आईसीयू में है। बच्ची को चोट लगी हैं, लेकिन खतरे से बाहर है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments