झांसी में ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट 31 जनवरी से
झांसी, 30 जनवरी। तेरहवीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट यहां 31 जनवरी से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ दोपहर 1:30 मुख्य अतिथि ओलंपियन अशोक ध्यानचंद व अपर नगर आयुक्त झांसी कमर खान द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट का समापन छह फरवरी को होगा।टूर्नामेंट में देश की ख्याति प्राप्त टीमें प्रतिभाग करेंगी।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव सुबोध खण्डकर ने बताया कि प्रतियोगिता में इस वर्ष गत विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, हॉकी भिमानी हरियाणा, OTHL दिल्ली,भास्कर एकेडमी चेन्नई, हिम हॉकी एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश, जम्मू हॉकी एकेडमी, ग्रास रुट हॉकी कोलकत्ता,ब्लू स्टार क्लब रायसेन मध्य प्रदेश, एम.एस.स्पोर्ट्स क्लब धौलपुर राजस्थान, ग्वालियर हॉकी एसोसिएशन मध्य प्रदेश, नर्सरी हॉकी क्लब मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, डी.एच.ए. आगरा, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, डी.एच.ए. बलरामपुर, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, एल.वी.एम. हॉकी एकेडमी झांसी और नागपुर हॉकी एसोसिएशन विदर्भ की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
टूर्नामेंट में 16 मैच खेले जाएंगे। विजेता टीम को 31 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच में ग्रेफाइट अल्फा हॉकी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर ओलंपियन/अर्जुन एवर्डी महेंद्र पाल सिंह, मधु यादव सहित स्थानीय हॉकी खिलाड़ी चौरसिया, सफाहत उल्ला खान, उमेश कुमार ध्यानचन्द को सम्मानित किया जाएगा।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments