सावधान! सीसीटीवी कैमरों से रोज कट रहे 300-400 चालान

आगरा, 27 जनवरी। वाहन चालकों को सतर्क हो जाना चाहिए, नियम तोड़ने पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनका चालान कट सकता है। ऐसा हो भी रहा है। पिछले एक माह से रोजाना करीब तीन-चार सौ चालान पूरे शहर में काटे जा रहे हैं। 
शहर भर के प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं, लेकिन विशेष बात यह है कि करीब एक माह पहले से इन कैमरों को यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी जोड़ दिया गया है। यातायात पुलिस ने चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लागू कर दिया है।
एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद बताते हैं कि शहर के 43 मुख्य चौराहों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। पुलिस लाइन में ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद पब्लिक एड्रेस सिस्टम की शुरुआत हो चुकी है। कंट्रोल रूम के जरिए शहर के चौराहों पर नजर रखी जा रही है। नियंत्रण कक्ष से निगरानी करने वाले पुलिसकर्मी कहीं भी ट्रैफिक जाम दिखने पर फील्ड में मौजूद पुलिसकर्मियों को अलर्ट करते हैं और तुरंत ही जाम खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए जाते हैं।
एसीपी ने बताया कि इसके अलावा इस व्यवस्था से चौराहे पर लगे कैमरों के जरिए जेबरा क्रासिंग या अन्य नियम तोड़ने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। चौराहे पर लगे स्पीकर और वायरलैस के जरिए चालक और पुलिस को सूचना दी जाती है और तत्काल कार्रवाई की जाती है। अब तक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी की निगाह चूकने पर वाहन चालक नियम तोड़ते हुए चले जाते थे। वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।
एसीपी अहमद ने बताया कि नई व्यवस्था से पुलिसकर्मियों को अपडेट रखने के लिए समय-समय पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं। ऐसा ही एक ट्रेनिंग कार्यक्रम सोमवार को भी आयोजित किया गया है।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments