दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दबोचे 25-25 हजार के इनामी बदमाश, दोनों के पैर में गोली लगी
आगरा, 27 जनवरी। कमिश्नरेट पुलिस ने गणतंत्र दिवस की रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
पहली मुठभेड़ ट्रांस यमुना पुलिस और बदमाश गुलफाम उर्फ गजनी के बीच शाहदरा पर हुई। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो राउंड गोली चलाई। एक गोली बदमाश के पैर में लगी। उसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल पाना बरामद हुआ ।
बदमाश गुलफाम चार दिसंबर को टेढ़ी बगिया क्षेत्र में पशुओं के बाड़े में चोरी के दौरान बुजुर्ग महेश उपाध्याय की हत्या कर फरार हुआ था। उसके चार साथी सलमान, अमित, इमरान और शानू को पुलिस सात दिसंबर को गिरफ्तार कर चुकी है। उस समय भी मुठभेड़ हुई थी और सलमान और अमित के पैर में गोली लगी थी। आरोपी पशुओं को चोरी कर अवैध रूप से कटान करते थे। गुलफाम उस मुकदमे में वांछित था और उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था।
दूसरी मुठभेड़ खंदौली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ ली और भागने लगा। मलूपुर रोड पर आरोपी ने पीछा करती पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश गिर पड़ा और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बदमाश की पहचान करन उर्फ जहरी के रूप में हुई। आरोपी पर गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। वह बाइक लूट के मामले में नामजद था। उस पर भी 25 हजार का इनाम था।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments