24 जनवरी तक जारी रहेगी शीतलहर, जिला प्रशासन ने दिए बचने के सुझाव
आगरा, 19 जनवरी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर मौसम विभाग के हवाले से कहा कि 19 से 24 जनवरी तक शीतलहर बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 2°C -3°C तक क्रमिक गिरावट के साथ 10°C से कम रहने की सम्भावना है।
निचले क्षोभमंडल में पुनः बर्फीली ठंडी पछुवा एवं उत्तर- पछुवा हवा का प्रवाह होने का पूर्वानुमान है और इसके साथ ही समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएँ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर कायम है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है।
जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें। आम जन खासकर बच्चे एवं बुजुर्गों को ठण्ड से बचने की सलाह दी जाती है। गर्म कपड़े धारण करें तथा गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें। घर के अंदर रहें। गंभीर शीतदंश की स्थिति में तत्काल चिकित्सा ध्यान और उपचार की आवश्यकता होती है, अतः चिकित्सक से शीघ्र संपर्क करें।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments