व्यापार मंडल ने रखी मांग, 22 जनवरी को "राम राज्य दिवस" और सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए

आगरा, 08 जनवरी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उ‌द्योग व्यापार मंडल व्यापार मंडल की रविवार को बैठक अतिथि वन में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल और जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को "राम राज्य दिवस" घोषित किया जाना चाहिए। 
घनश्याम दास गर्ग ने व्यापारियों को आह्वान किया कि वे 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर एवं प्रतिष्ठानों पर रोशनी करें तथा राम ज्योति जलाएं। 
बैठक में शिव बहादुर सिंह, मोहन कुमार राठौर, सुनील मित्तल, अर्चित गर्ग, राकेश यादव, प्रदीप भारद्वाज, हेमंत माथुर, शैलेंद्र वर्मा, मनोज जैन, चंदन खंडेलवाल, प्रदेश संगठन मंत्री शरद अग्रवाल उपस्थित रहे।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments