आगरा के दुष्यंत की फिल्म 'ज़िंदगी शतरंज है' फिल्म फेयर-2024 (पीपुल्स च्वाइस) के लिए नामित
आगरा, 20 जनवरी। सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड का 69 वाँ संस्करण इस बार 28 जनवरी को गुजरात के गाँधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। करण जौहर, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना फिल्मफेयर अवार्ड सेरेमनी की होस्टिंग करेंगे। फिल्म जगत के जाने-माने सैकड़ों कलाकार समारोह में शामिल होंगे।
शहर के लिए गौरव की खबर है कि आगरा में जन्मे और पले-बढ़े किसी फिल्म निर्देशक और कलाकार दुष्यंत कुमार सिंह की फिल्म इस अवार्ड में पीपुल्स च्वाइस कैटेगरी में नामांकित हुई है।
दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में गत वर्ष रिलीज हुई उनकी चौथी फिल्म 'जिंदगी शतरंज है' को समीक्षकों की खासी सराहना मिल चुकी है। फिल्म में हितेन तेजवानी, ब्रूना अब्दुल्लाह, शावर अली, पंकज बेरी, हेमंत पांडे, अर्जुमन मुगल और दलेर मेहंदी जैसे मँझे हुए कलाकारों ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह किया है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments