14 मार्च को होंगे नेशनल चैंबर के चुनाव, समिति गठित, महेंद्र सिंघल चेयरमैन बनाए गए
आगरा, 30 जनवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के वार्षिक चुनाव आगामी 14 मार्च को होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है। समिति का चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंघल को बनाया गया है।
बता दें कि चैंबर में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष पद, एक कोषाध्यक्ष तथा 28 कार्यकारिणी सदस्यों का वार्षिक निर्वाचन होता है। चैम्बर के संविधान के अनुसार यह चुनाव 15 मार्च से पूर्व होता है। सात सदस्यीय चुनाव समिति का गठन जनवरी माह में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में किया जाता है। निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता है।
सोमवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव समिति का गठन करते हुए पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल को समिति का चेयरमैन, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को-चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल एवं शलभ शर्मा को सदस्य नामित किया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments