Theft: पार्षद के भांजे के घर से 12 लाख की चोरी

आगरा, 07 जनवरी। यमुना पार वार्ड 43 से पार्षद बनवारी लाल के भांजे सौरभ कुमार के गणेश नगर कालोनी स्थित घर को विगत रात्रि चोरों ने निशाना बना लिया। चोर ताले तोड़कर वहां से लगभग 12 लाख रुपये के नकदी-जेवरात ले गए। 
सौरभ कुमार गणेश नगर कालोनी में किराए पर रहते हैं। सौरभ ने बराबर में दो मकान किराए पर ले रखे हैं। वह जमीनाें का काम करते हैं। सौरभ ने नई कार खरीदी है। शुक्रवार रात वह कार का पूजन कराने परिवार समेत अपने पैतृक गांव अलीगढ़ गए थे। उनके साथ रहने वाली बहन सुशीला रात में मामा बनवारी लाल के घर पर रुक गई थीं।
रविवार की सुबह करीब सात बजे सुशीला घर पहुंची तो मुख्य गेट के ताले टूूटे मिले। चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर नाली में डाल दिए थे। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ दिए थे। उनमें रखा सारा सामान बिखरा दिया था। अलमारी की तिजोरी को तोड़ उसमें रखे 12 लाख रुपये के नकदी-जेवरात ले गए।
वारदात की जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। एसीपी छत्ता आरके सिंह ने बताया चोरों का सुराग लगाने को सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments