Woman was brutally beaten: महिला को बाल पकड़ कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

आगरा, 24 दिसम्बर। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने मुकदमा वापस न लेने पर एक महिला को बेरहमी से पीटा। उसे बाल पकड़ कर घर के बाहर खींच लाए और गिरा-गिराकर पीटा। बेहोश होने पर छोड़ भागे। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 
आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर 16 निवासी रश्मि ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। कुछ दिन पहले पड़ोस के दो युवकों के खिलाफ थाना सिकंदरा में एक केस दर्ज कराया था। तब से आरोपियों के परिवार वाले केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
आरोप है कि विगत 11 दिसंबर को सुबह करीब दस बजे आरोपियों के परिजन घर के अंदर आ गए। गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। विरोध करने पर बाल पकड़ कर घर से बाहर खींच लाए और गिरा-गिराकर पीटा। 
थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने एसीपी से गुहार लगाई। इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम चंद पटेल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments