Victory: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर विजय जुलूस, मिष्ठान्न वितरण, चाय का लंगर भी
आगरा, 03 दिसम्बर। भाजपा के राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत प्राप्त करने की खुशी में अर्जुन नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल– बैंड बाजे के साथ खेरिया मोड़ से सराय ख्वाजा, अजीत नगर गेट, सब्जी मंडी तक जुलूस निकाला तथा लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
जुलूस में सांसद राजकुमार चाहर, विधायक डा जी एस धर्मेश, बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
जुलूस में महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश त्यागी, विनय अग्रवाल संदीप परिहार, सुशीला त्यागी, शशि उपाध्याय, उदित, मदनमोहन कुशवाह, पार्षद अजय गोस्वामी, इंदर बाबू, मधु शर्मा, नीलम गुप्ता, हेमंत नोतनानी, सुखेंद्र सिंह, बिजेंद्र पहलवान, जय सिंह सरदार, केशव जादौन, दिग्विजय दौनेरिया ने भाग लिया।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन पूर्व अध्यक्ष जवाहर डाबर ने भाजपा की तीन राज्यों में जीत की खुशी में सदर बाजार में चाय के लंगर का आयोजन किया। उन्होंने सदर बाजार आने वाले सभी ग्राहकों को भाजपा की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया। व्यवस्थाओं में अनिल शर्मा, दीप गर्ग, शिवम बुगरा और अंकित गर्ग शामिल रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments