Tribute: गैलाना रोड का नामकरण डा असोपा के नाम पर किया जाए, निर्भयनगर के सचिव ने उठाई मांग, पार्षद ने किया समर्थन

आगरा, 06 दिसंबर। निर्भयनगर विकास समिति के सचिव दिनेश पुण्ढीर ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को भेजे पत्र में नगर निगम में प्रस्ताव पारित कराकर गैलाना मार्ग का नामकरण हाल ही में दिवंगत डा एचएस असोपा के नाम पर कराने की मांग की है।उनकी इस मांग का क्षेत्रीय पार्षद विजय सिंह ने भी समर्थन किया है और डा असोपा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिवार ने साधुवाद दिया है।
पुंढीर ने मेयर को भेजे पत्र में कहा कि देश-विदेश में विख्यात रहे डा.एच.एस. असोपा का निधन विगत 22 नवम्बर को 89 वर्ष की आयु में हो गया। वे चिकित्सकों के पितामह थे। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर नारायन द्वारा भी पुरस्कृत किया गया था। डा. एच.एस. असोपा गरीबों के लिए मसीहा थे। गरीबों की निःशुल्क सर्जरी कर देते थे। 
पत्र में कहा गया है कि गैलाना रोड पर स्थित सभी कालोनी निर्भय नगर, सुलभ विहार, नीरज नगर एवं क्षेत्रीय निवासियों का मानना है कि असोपा हॉस्पिटल इसी क्षेत्र में होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से असोपा हास्पीटल तक गैलाना रोड का नाम डा.एच.एस. असोपा मार्ग रखना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
क्षेत्रीय पार्षद विजय सिंह ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए साथी पार्षदों से भी अपील की कि वह भी महान डाक्टर के लिये समर्थन दें।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments