Sports: लखनऊ और मेरठ की टीमें प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में
आगरा, 26 दिसंबर। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ और मेरठ की टीमें यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं।
मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में मेरठ ने रायबरेली को 7-4 गोलों से हरा दिया। मेरठ की ओर से विकास चौधरी ने चार, विनोद सैनी ने दो और सुमित भट्ट ने एक गोल किया। रायबरेली की ओर से अनुराग, रौनक, सक्षम और सम्राट ने एक-एक गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने झांसी हॉस्टल को 6-3 से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। लखनऊ की ओर से अजीत यादव ने तीन, त्रिलोकी, राहुल और आकाश ने एक-एक गोल किया। झांसी की ओर से अजीत पाल ने दो, शानू पटेल ने एक गोल किया।
मैचों के बाद मुख्य अतिथि आगरा छावनी बोर्ड के सीईओ दमन सिंह ने मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों रायबरेली के रौनक कुमार और झांसी के इरफान को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) राकेश गर्ग थे। अतिथियों का स्वागत जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने किया।
मैचों के दौरान ओलंपियन जगबीर सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार जोशी, आगरा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संजय तिवारी, महिला सचिव मीनाक्षी घिल्डियाल पोपली, रीनेश मित्तल, प्रशांत शुक्ला, नरेन्द्र सिंह यादव, डा जयशंकर यादव, शाहिद अंसारी, फिरोज खान, राजू सोहेल, गौरव रौतेला, जैगम मकसूद आलम भी उपस्थित थे।
तकनीकी अधिकारी, टी जैदी, प्रशांत शुक्ला, आशा कुमारी, शाहिद अली, अंपायर मनीष द्विवेदी, अमित सक्सेना, जावेद आफताब सैयद अली, बृजेश थे।
फाइनल दोपहर 3.30 बजे से
फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। मैच के बाद मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments