Sports: मेजबान आगरा और इटावा, रायबरेली, झांसी की टीमें प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी के क्वार्टर फाइनल में
आगरा, 24 दिसंबर। जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली जा रही प्रदेशीय फाइव ए साइड पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान आगरा और इटावा, रायबरेली, झांसी की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहले मैच में इटावा ने प्रतापगढ़ को 4- 3 गोलों से पराजित किया। इटावा की तरफ से बघेल ने तीन और सैफ ने एक गोल किया। प्रतापगढ़ की तरफ से तुषार ने दो और गोल दिव्यांश ने एक गोल किया।
दूसरे मैच में आगरा ने सहारनपुर को 5- 4 से पराजित किया। आगरा की तरफ से मनीष प्रजापति ने तीन, कुणाल और फरमान ने एक-एक गोल किया। सहारनपुर की तरफ से मोहित वाल्मीकि और मिलन ने दो-दो गोल किये।
तीसरे मैच में रायबरेली ने बनारस हॉस्टल को 4-3 से पराजित किया। रायबरेली की तरफ से अनुप्रास ने दो और हमजान और हनीफ एक-एक गोल किए। बनारस हॉस्टल की तरफ से मोहित यादव ने दो गोल और आकाश में एक गोल किया।
चौथे मैच में झांसी ने रामपुर को 5- 1 से पराजित किया। झांसी मंडल की तरफ से अजय ने दो और विवेक, शुभंकर व करन ने एक एक गोल किए। रामपुर हॉस्टल की तरफ से एकमात्र गोल नीरज ने किया।
जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम के अनुसार, मैचों के दौरान क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, अरविंद यादव, डॉ कमल चौधरी, जगदीश सिंह, जगबीर सिंह, मीनाक्षी घिल्डियाल पोपली, शाहिद अंसारी, वीरेंद्र सिंह, डॉ जयशंकर यादव और फिरोज खान आदि अतिथिगण मौजूद रहे।
सोमवार के मैच
प्रतियोगिता में सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से मुकाबले होंगे। पहला मैच आगरा बनाम रायबरेली, दूसरा झांसी हास्टल बनाम इटावा, तीसरा मेरठ बनाम सैफई हॉस्टल और चौथा मैच स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ बनाम झांसी डीएसए के बीच होगा।
________________________________
Post a Comment
0 Comments