Sports: स्टेडियम में तेजतर्रार हॉकी का प्रदर्शन, प्रतापगढ़ के दिव्यांशु ने ठोंके सभी सात गोल, मेजबान आगरा तीसरे दौर में, इटावा, रायबरेली और प्रतापगढ़ भी दूसरे दौर में

आगरा, 23 दिसम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले हुए। अपने तरीके के अनूठे मैच में प्रयागराज के खिलाफ प्रतापगढ़ के दिव्यांशु ने अकेले सभी सातों गोल किए। मेजबान आगरा प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुंच गई। इटावा, रायबरेली और प्रतापगढ़ की टीमों ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
दूसरे दिन पहले मुकाबले में रायबरेली ने मुरादाबाद को 5-2 से हराया। विजयी टीम की ओर से अनुप्रस और हनीस ने दो-दो और एक गोल रिंकू ने किया। मुरादाबाद की ओर से खुशहाल और जतिन ने एक एक गोल किए। 
दूसरे मैच के इटावा ने मथुरा को 7-2 से पराजित किया। इटावा के बघेल दो, मो आकिब, अफसान, निखिल, योगेश, सारी और अकबर ने एक-एक गोल किए। मथुरा की ओर से प्रशांत कुंतल और सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किए।
तीसरे मैच में आगरा ने बुलंदशहर को 7-4 से हराया। आगरा की ओर से मनीष प्रजापति ने तीन, अनुज और फरमान ने दो - दो गोल किए। बुलंदशहर से राज सिंह, हिमांशु और चंद्रकांत ने एक-एक गोल किए।
चौथे मुकाबले में प्रतापगढ़ ने प्रयागराज को 7-3 से हराया। प्रतापगढ़ की ओर से दिव्यांशु ने जबरदस्त खेल दिखाते सभी सातों गोल किए। प्रयागराज की ओर से अकेले राजा बाबू ने तीनों गोल किए।
आज के मैचों में मुरादाबाद के कौशल गोला, मथुरा के मनोज कुमार, बुलंदशहर के हिमांशु और प्रयागराज के राजा बाबू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, आगरा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, सुखजीवन अकादमी के निदेशक राजीव सोई और डा जयशंकर यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ कमल चौधरी, सचिव संजय गौतम, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, महिला सचिव मीनाक्षी घिल्डियाल पोपली, प्रशांत शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, फिरोज खान ने किया।
मैचों के तकनीकी अधिकारियों में तजम्मुल जैदी, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, आशा कुमारी थे। अंपायरिंग की जिम्मेदारी जावेद खान, बृजेश, मनीष द्विवेदी, अमित सक्सेना, सैयद अली और सुनील सिंह ने निभाई।
--- रविवार के मैच ----
प्रतियोगिता के रविवार को पहला मैच इटावा बनाम प्रतापगढ़, दूसरा मैच रायबरेली बनाम बनारस, तीसरा मैच सहारनपुर बनाम आगरा और चौथा मैच झांसी बनाम रामपुर होगा। सभी मैच पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होंगे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments