Sports: जिला व मंडल स्तर पर होंगे दस खेल, निदेशालय ने दिए 15 लाख

आगरा, 26 दिसंबर। यहां 22 से 24 जनवरी तक मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के खेल निदेशालय द्वारा मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु 15 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। इससे पहले जिलास्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी। 
मंडलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने की। बैठक में बताया गया कि मंडलीय प्रतियोगिता में आगरा मंडल के चार जनपदों की चयनित टीम में प्रतिभाग करेंगी। इनमें कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल का आयोजन होगा। बालिका एवं बालक वर्ग में मुकाबले होंगे।
चारों जनपद की समिति की बैठक कर सफल कर आयोजन की रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए और मंडलीय आयोजन समिति का चयन किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस आयोजन में सरकारी, निजी सभी तरह के स्कूलों का प्रतिभाग होना चाहिए। 
इस आयोजन में एक ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। वहीं एकलव्य स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण हेतु तैयार किए गए प्रस्ताव में अतिरिक्त दूधिया रोशनी के लिए फ्लड लाइट को भी शामिल कर प्रस्ताव को जल्द शासन में भेजने के निर्देश दिए गए।
लघु सभागार में हुई इस बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, चार जनपदों के कीड़ा अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जिला ओलंपिक संघ के सचिव आदि मौजूद रहे।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments