Road Accident: दिल्ली से लखनऊ जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेस वे पर पलटी, चालक को आ गई थी झपकी

आगरा, 05 दिसंबर। यहां थाना डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज मंगलवार सुबह करीब पांच बजे स्लीपर बस चालक काे झपकी आने से पलट गई। यह बस 45 सवारियों को लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल सात सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य सवारियां भी मामूली घायल हुईं। 
हादसे के समय अधिकांश सवारियां सो रही थीं। चालक को भी झपकी आ गई। इससे स्टेयरिंग से उसका नियंत्रण हट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। यूपीडा के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला। 
इनमें सात सवारियां घायल हो गई थीं। उन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार घायल सभी सवारियाें को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सवारियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। बस पलटने के बाद चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments