Re-Union: यारों..दोस्ती..बड़ी ही अजीब है!
- सेंट जॉर्जेस स्कूल का वर्ष 1998 का बैच मनाने जा रहा 25वी सालगिरह, अलग-अलग शहरों और देश-विदेश से शामिल होने आ रहे पुराने छात्र
आगरा, 6 दिसंबर। यारों..दोस्ती..बड़ी ही अजीब है! 16 दिसंबर के दिन कई पुराने दोस्त इसी गाने की धुन पर थिरकते नज़र आयेंगे। सेंट जॉर्जेस स्कूल का सन् 1998 का बैच अपनी 25वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में ही होगा। सिल्वर जुबली को भव्य बनाने की तैयारियाँ जोरों-शोरों से चल रही हैं।
चटपटे स्वादिष्ट व्यंजनों का मेन्यू तैयार करने से लेकर डांस के लिए गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। उस ज़माने में पढ़ा चुके सेवानिवृत्त शिक्षकों और पुराने प्रिंसीपल को रियूनियन पार्टी के लिए निमंत्रण दिया गया है। बैच के लगभग 100 पुराने छात्र-छात्राएँ स्थानीय के अलावा अन्य शहरों एवं दुनिया भर से यादें ताजा करने आ रहे हैं।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए रियूनियन टीम बनाई गई है, जिसकी ज़िम्मेदारी शकुन जैन, पीयूष सचदेवा, रोहित कत्याल, त्रिलोचन सिंह, अनुपम सिकदर, रुचि सिसौदिया, अभिषेक अग्रवाल, हरविंदर सिंह, जावेद अली, इमरान हसन आदि को दो गई है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments