Loot: आगरा में हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी से ढेरों मुर्गे लूट ले गए

आगरा, 27 दिसंबर। घने कोहरे में मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर झरना नाले के पास एक के बाद एक सोलह वाहनों की भिड़ंत में एक मुर्गों से भरा वाहन भी था। सुबह राजमार्ग पर गाड़ी खड़ी देख लोगों ने लूट मचा दी। कोहरे के बीच वाहन से मुर्गों की लूटपाट मच गई। गाड़ी का घायल चालक चीखता रहा, लेकिन लोग वाहन से मुर्गे ले जाते रहे।
झरना नाले पर कोहरे में सोलह वाहन भिड़ गए थे। इसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन अन्य घायल हो गए। क्षतिग्रस्त होने वाले वाहनों में सुनील कुमार की मुर्गों से भरी गाड़ी भी थी। वह आगरा से कासगंज जा रहा था। कोहरे के कारण पीछे से आए वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक सुनील भी चुटैल हो गया।
जैसे ही सुबह हुई और लोगों का आवागमन हुआ तो लोगों ने गाड़ी में मुर्गे देखकर उनको लूटना शुरू कर दिया। सड़क के दोनों तरफ लोग अपने वाहन रोककर मुर्गे लूटने में लग गए। पहले तो सुनील ने लोगों को रोका, लेकिन भीड़ के आगे वह कुछ कर नहीं पाया। सुनील ने बताया कि गाड़ी में करीब ढाई लाख रुपये के मुर्गे थे।
हाईवे पर कोहरे के बीच में लोगों ने मुर्गे लूटने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। कोहरे में वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, इसके बावजूद लोग बीच सड़क पर गाड़ी से मुर्गे निकालने में लगे रहे। मुर्गे लूटने के बाद हाईवे पर इधर-उधर भागते रहे। लोगों के हाथ में जितने मुर्गे लगे, उन्हें दबाकर भागते रहे। किसी ने स्कूटर की डिग्गी में तो किसी ने बोरे में मुर्गे भर लिए। चालक द्वारा इस बारे में पुलिस को तहरीर दी गई है।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments