Inspection: शास्त्रीपुरम समेत अन्य क्षेत्रों में एडीए के कार्यों को देखा मंडलायुक्त ने, जताई नाराजगी

आगरा, 07 दिसम्बर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार को शास्त्रीपुरम से ग्राम मोहम्मदपुर जाने वाली अप्रोच रोड, शास्त्रीपुरम हाइट्स और उसके पीछे व्यवसायिक भूखंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने शास्त्रीपुरम की एप्रोच रोड की खराब हालत पर नाराजगी जताई। उन्होंने पाया कि व्यवसायिक भूखंड पर अवैध कब्जे हो रखे थे। अवैध रूप से कई झोपड़ियां बना रखी थीं। वहीँ भूखंड के सामने रोड के बीच में बने ग्रीन वर्ज़ पर भैसों के अवैध तबेले बने हुए थे।
मंडलायुक्त ने एडीए के अधिशासी अभियंता से नाराजगी जताई। दोनों जगह से तीन से चार दिन में अवैध कब्जे हटाने और एडीए की सभी खाली भूमि पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
मंडलायुक्त ने शास्त्रीपुरम हाइट्स में 55 से लेकर 230 वर्ग मीटर में बने 1, 2, 3 और 4 बीएचके सैंपल फ्लैट्स को देखा। फ्लैट्स में व्याप्त गंदगी और बिल्डिंग की दुर्दशा पर नाराजगी जताई।
इसके बाद उन्होंने ग्वालियर रोड पर ग्राम ककुआ और भांडई में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित भूमि एवं ग्राम कुठावली में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु लगभग 100 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। अजीत नगर गेट से अर्जुन नगर गेट तक फ़साड लाइट संबंधी कार्य का निरीक्षण किया। फतेहाबाद रोड पर स्थित मौजा बसई में खसरा - 1467, 1468, 1469, 1470 और 1471 की भूमि का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त महोदया ने पूरी भूमि की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिल्पग्राम परिसर में एडीए द्वारा पर्यटकों की सुविधा हेतु लगाई गई नवीन टिकट वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया। एडीए द्वारा ऐसी अन्य पांच टिकट वेंडिंग और लगाई जाएंगी। मंडलायुक्त ने ताजमहल के आसपास एडीए द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का गोल्फकार्ट से निरीक्षण किया।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments