Income tax survey: मसाला कारोबारी मुंशी-पन्ना के यहां आयकर सर्वे

आगरा, 01 दिसम्बर। शहर के प्रमुख के मसाला कारोबारी मुंशीलाल पन्नालाल के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर आयकर टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। कारोबारी के घर, प्रतिष्ठान व गोदाम पर एक साथ कई टीमें कार्रवाई कर रही हैं। टीमें दस्तावेजों, कंप्यूटरों में मौजूद लेखे-जोखे की जांच कर रही है।
आयकर विभाग की करीब आधा दर्जन टीमों ने गुरुवार दोपहर एक साथ मुंशीलाल पन्नालाल की रावतपाड़ा स्थित दुकान, नुनिहाई और कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री आदि पर कार्रवाई शुरू की। टीमों ने सभी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। पूरी रात कार्रवाई चली। सुबह नुनिहाई स्थित फैक्ट्री पर टीमें कागजात खंगाल रही हैं। 
कार्रवाई की सूचना पर मसाला कारोबारी के परिजन और मिलने वाले पहुंच गए। पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। इस सर्वे में बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सहायक आयुक्त के नेतृत्व में रेंज की टीमें पड़ताल में लगी हुई हैं।
_______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments