Illegal Hookah Bar: चर्च रोड पर चल रहा था अवैध हुक्का बार, पुलिस छापे में दो गिरफ्तार
आगरा, 26 दिसंबर। थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा देर रात अवैध रूप से संचालित एक हुक्का बार पर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को चर्च रोड पर माय बार हेड क्वार्टर क्लब में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने की सूचना मिली थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान पता चला कि नवयुवकों को अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर हुक्के के साथ कई अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच पड़ताल कर उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध हुक्का बार को शहर में जो भी लोग संचालित कर रहे हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनको नवयुवकों के भविष्य से खेलने नहीं दिया जाएगा।
______________________________
Post a Comment
0 Comments