Health: कैंसर मरीजों को दिल्ली और लखनऊ के बाद आगरा में बड़ी सुविधा, बीस करोड़ की मशीन आई

आगरा, 05 दिसंबर। कैंसर के मरीजों के लिए दिल्ली के एम्स और लखनऊ के केजीएमयू के बाद यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। एसएन में करीब बीस करोड़ कीमत की लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन स्थापित होने जा रही है, जिससे कैंसर के जख्म की सिकाई की जायेगी। मशीन के सेटअप का कार्य शुरू हो गया है। इसके 45 दिन में मशीन स्थापित हो जाने की संभावना है।
लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन पिछले ही महीने मेडिकल कालेज में पहुंच चुकी है। इसके सेटअप की अनुमति भी दिल्ली से मिल गई है। अब इसके सेटअप के लिए टीम काम कर रही है। सुरक्षित रेडिएशन फ्री सेंटर बनाया जा रहा है। हाई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मशीन के लिए एटामिक एनर्जी इंस्टीट्यूट की गाइडलाइन के अनुसार सेटअप किया जा रहा है, जिससे रेडिएशन से खतरा न हो। गाइडलाइन के अनुसार ही इमारत भी बनाई जाती है।
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि इस मशीन की सिकाई से टारगेट एरिया में फोकस्ड सिकाई हो सकती है। इससे नॉर्मल टिश्यू खराब नहीं होते हैं। मरीज के शरीर में ड्राइनेस नहीं आती है। चेहरा काला नहीं होता है। मरीज को दर्द भी कम होता है। साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। अब तक एसएन में टेलीकावाल्ट मशीन से रेडियोथैरेपी की जाती है। यह पुरानी मशीन हैं। जबकि एम्स, दिल्ली सहित बड़े संस्थानों में लीनियर एक्सेलरेटर और सीटी सिम्युलेटर से कैंसर मरीजों की रेडियोथैरेपी की जाती है।
एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में 750 वर्ग मीटर भूमि में 30 करोड़ से बनने वाले लायनेक ब्लाक का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत लीनियर एक्सेलरेटर और सीटी सिम्युलेटर के लिए बंकर बनाए गए हैं। इस मशीन से हर रोज 40-45 मरीजों की सिकाई की जा सकेगी।
एसएन मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग में हर रोज 10-15 मरीज कैंसर के आते हैं। आठ से 10 मरीज ट्रीटमेंट लेते हैं। कैंसर विंग शुरू होने के बाद मरीजों को अलग-अलग दिशाओं में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर कैंसर के इलाज की सुविधा एसएन मेडिकल कालेज में ही मिलेगी।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments