Fraud: आगरा के पूर्व विधायक से 14 लाख ठगने वाले नोएडा से गिरफ्तार
आगरा, 29 दिसम्बर। जिले की साइबर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक किशन गोपाल से 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो साइबर ठगों को नोएडा से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी लोगों को बीमा पाॅलिसी में लाभ का झांसा देकर रकम जमा कराते थे। फर्जी कागजात से खाते भी खोलते थे। गिरफ्तार आरोपियों से रकम बरामदगी शून्य अभी रहने से पीड़ित को राहत नहीं मिल सकी। पुलिस का दावा है कि आरोपियों का गैंग करोड़ों की ठगी कर चुका है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम रानी ने बताया कि अलकापुरी, प्रताप नगर निवासी पूर्व विधायक किशन गोपाल से धोखाधड़ी की गई थी। बीमा पाॅलिसी में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये जमा करा लिए गए थे। मामले में साइबर थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस विवेचना कर रही थी। नोएडा में दबिश देकर गाजियाबाद निवासी सलमान अहमद और किशनपाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी दस्तावेज से बैंक में बचत और चालू खाता खुलवाते हैं। इसके बाद लोगों को कॉल करके बीमा पाॅलिसी में अधिक लाभ, बंद बीमा पाॅलिसी फिर से चालू कराने का झांसा देते हैं। सलमान दसवीं पास है। उसे पूर्व में दिल्ली पुलिस ने जेल भेजा था। वर्ष 2019 से ठगी करता आ रहा है। उसके गैंग में और भी लोग हैं। इनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments