Fire: भैरों बाजार में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग

आगरा, 06 दिसंबर। थाना छत्ता क्षेत्र के अंतर्गत भैरों बाजार स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग देख दुकान में बैठे मजदूर और दुकान मालिक बाहर आ गए। आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दे दी गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले क्षेत्रीय लोग आग को बुझाने में जुट गए। दमकल की दो गाड़ियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बेलनगंज स्थित भैरों बाजार में सुनील ऑटो पार्ट्स की एक दुकान पहली मंजिल पर मौजूद है। दुकान में करीब छह बजे अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते दुकान में भीषण आग लग गई। ऐसे में दुकान में मौजूद लोग बाहर आ गए और अपनी जान बचाने में जुट गए। दुकान के आसपास अन्य लोगों की दुकानें हैं। इन दुकानों के लोग भी दहशत के चलते अपनी दुकानों से बाहर आ गए। उन्होंने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए और बिल्डिंग से नीचे उतर आए।
ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई और फायर ब्रिगेड विभाग को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments