Business politics: व्यापारियों को पेंशन के प्रस्ताव पर सरकार गम्भीर-सिंघी

आगरा, 23 दिसंबर। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने शनिवार को यहां कहा कि सरकार साठ साल से अधिक के व्यापारियों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने पर गम्भीरता से विचार कर रही है, शीघ्र ही इसकी घोषणा हो जायेगी।
सिंघी यहां खंदारी बाईपास के निकट स्थित एक होटल में फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि व्यापारी एक बहुत बड़ा बोट बैंक है जिसको किसी जाति, धर्म व समुदाय की सीमा में नहीं बांधा जा सकता, देश के विकास में व्यापारी वर्ग का उल्लेखनीय योगदान है। 
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य देवेश रस्तोगी ने कहा कि बोर्ड एवं सरकार के समन्वय से व्यापारियों के हितों की रक्षा की जायेगी।
सम्मेलन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश्वर पेनुआरी,  विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोबती ने व्यापारियों की मांगों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश पण्डित ने किया।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments