आगरा के दवा व्यापारी से ठगे तीन लाख!
आगरा, 31 दिसम्बर। एक ठग ने जयपुर की कंपनी का प्रतिनिधि बन जिले के दवा व्यापारी से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर जगदीशपुरा क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जगदीशपुरा क्षेत्र की आवास विकास कालोनी के सेक्टर तीन स्थित कैला मां ड्रग हाउस के संचालक जितेंद्र गोयल का कहना है कि उनके पास राजस्थान के जयपुर की कम्पनी केयर मेडिकल साल्यूशंस का प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति ने विगत 22 जून को वाट्सएप पर संपर्क किया।
पीड़ित ने उससे बाजार में कम उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं के बारे में जानकारी की। ठग ने दवाएं उपलब्ध होने की बात कही तो उन्होंने आर्डर दे दिया। कुछ दिन बाद ठग ने उन्हें दो बिल भेज दिए। एडवांस के तौर पर पचास हजार रुपये का भुगतान कर दिया। कुछ दिन बाद दवाएं न पहुंचाने पर उससे बात की तो आरोपी ने पूरा भुगतान होने पर ही डिलीवरी करवाने की बात कही।
पुलिस से शिकायत करने पर भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments