Sports: प्रदेशस्तरीय खेल-कूद में आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस ने जमाई धाक

आगरा, 09 दिसंबर। डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक वि.वि. लखनऊ के तत्वावधान में एस.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस के 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
100 मी. तथा 200 मी. दौड़ (पुरुष वर्ग) में एम.टेक प्रथम वर्ष के छात्र शिवांश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। ऊँची कूद (पुरुष वर्ग) में शिवम कुमार बी.टैक प्रथम वर्ष ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लम्बी कूद तथा जैवलिन थ्रो (पुरुष वर्ग) में विनोद कुमार (बी. फार्मा द्वितीय वर्ष) ने रजत पदक प्राप्त किया। खो-खो (पुरुष वर्ग) में प्रत्येन्द्र पाल सिंह चतुर्थ वर्ष (बायोटेक्नोलॉजी) की कप्तानी में रजत पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार रिले दौड़ (पुरुष वर्ग) में हरवीर सिंह, विनोद कुमार, शिवांश शर्मा, अनुज कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा 800 मी. दौड़ में मोहित चाहर बी. टैक प्रथम वर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 800 मी दौड़ (महिला वर्ग) में प्रिया राजपूत बी.टैक द्वितीय वर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 
समापन समारोह में विजयी छात्र/छात्राओं को डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा.जे.पी. पांण्डेय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.ओ.पी. सिंह तथा एस.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के डायरेक्टर डा.डी.पी. सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस के निदेशक डा.बी.एस. कुश्वाह तथा निदेशक प्रशासनिक एव वित्त डा. पंकज गुप्ता, डीन प्रो. ए.बी. लाल, डा.एस.पी. पाण्डेय डीन स्टूडेंट वैलफेयर और डा. आशीष शुक्ला ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments