सगाई की अगली रात शादीशुदा के साथ भागी युवती
आगरा, 26 दिसंबर। ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीया युवती सगाई की अगली रात घर से गहने और नकदी और प्रमाणपत्र लेकर चली गई। युवती को भगाने वाला आरोपित शादीशुदा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।
युवती के पिता ने बताया कि 23 दिसंबर को बेटी की सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया था। उसकी जनवरी माह से शादी है। रविवार 24 दिसंबर की रात दो बजे के लगभग बेटी घर से 50 हजार रुपये, सोने का हार, तीन अंगूठी, कान के झुमके और अपने सारे शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर चली गई। बेटी को घर में न देखकर जानकारी की तो मोहल्ले का लकी और उसका पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार है।
पीड़ित पिता ने बताया कि लकी पहले से शादीशुदा है और काफी समय से बेटी के पीछे पड़ा है। कई बार उसकी मां और पिता व भाई आदि उसकी बेटी को बहाने से घर ले जा चुके हैं।
हर बार कानूनी कार्रवाई से पहले समझौता हो जाता था। लोकलाज के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे। जनवरी में बेटी की शादी है। सारे इंतजाम हो चुके हैं। हर चीज का एडवांस दिया जा चुका है। शादीशुदा होते हुए लकी उनकी बेटी को ले गया है।
ताजगंज पुलिस दोनों के मोबाइल सर्विलांस और अन्य तरीकों से उनकी तलाश कर रही है। मुकदमे में सिर्फ लकी को नामजद किया गया है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments