मेहताब बाग में अंदर पहुंच गई कार! अधिकारी का फोटो वायरल

आगरा, 12 दिसंबर। ताजमहल पर योगासन की वीडियो वायरल होने के बाद अब विभागीय अधिकारी द्वारा ही नियम तोड़ने का फोटो वायरल हुआ है।
मंगलवार को ताजमहल के पीछे मेहताब बाग में खड़ी आगरा नम्बर की कार के साथ उद्यान सहायक का फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। हालांकि यह फोटो पुराना बताया जा रहा है। कार के साथ खड़े व्यक्ति की पहचान एत्माद्दौला सब-सर्किल के उद्यान सहायक जेसल सिंह के रूप में हुई। 
सवाल यह है कि मेहताब बाग में प्रतिबंध के बाद भी कार कैसे पहुंची। नियम के मुताबिक मेहताब बाग की पुलिस चौकी बूथ से आगे कोई वाहन नहीं जा सकता है। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments