मेहताब बाग में अंदर पहुंच गई कार! अधिकारी का फोटो वायरल
आगरा, 12 दिसंबर। ताजमहल पर योगासन की वीडियो वायरल होने के बाद अब विभागीय अधिकारी द्वारा ही नियम तोड़ने का फोटो वायरल हुआ है।
मंगलवार को ताजमहल के पीछे मेहताब बाग में खड़ी आगरा नम्बर की कार के साथ उद्यान सहायक का फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। हालांकि यह फोटो पुराना बताया जा रहा है। कार के साथ खड़े व्यक्ति की पहचान एत्माद्दौला सब-सर्किल के उद्यान सहायक जेसल सिंह के रूप में हुई।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments