मां ने चिमटा मारा तो भाई को लेकर बहन चली गई घर से, तेरह साल बाद ली एक-दूसरे की खोज-खबर
आगरा, 28 दिसंबर। तेरह साल पहले लापता हुए भाई-बहन अब अपनी मां से मिलने आ रहे हैं। यह किसी फिल्मी कहानी जैसा जरूर लगता है, लेकिन ताजनगरी में घटना हकीकत में बदल रही है।
बताया गया है कि शाहगंज की नीतू की शादी बेलदार से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए, लेकिन पति छोड़कर चला गया। नीतू की दोबारा शादी हुई। दूसरा पति भी मजदूरी करता था। वर्ष 2010 में वह अपने पति के लिए घर खाना लेने आई तो नौ साल की बेटी राखी घर में बैठी थी। घर बिखरा हुआ था। नीतू ने गुस्से में उसे एक चिमटा मार दिया। राखी अपनी मां से नाराज होकर अपने छह साल के भाई बबलू को लेकर घर से निकल गई। दोनों आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से मेरठ आ गए। वहां उन्हें जीआरपी मेरठ ने पकड़ लिया। उन्हें बिलासपुर का बता कर मेरठ चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सौंप दिया। जहां से बाल कल्याण समिति के आदेश पर 18 जून 2010 को सुभारती कर्ण आश्रम में भेज दिया गया।
वहां से दोनों भाई बहन अलग हो गए। राखी को नोएडा के एक निजी बाल आश्रम और बबलू को लखनऊ के सरकारी किशोर बाल गृह में भेज दिया गया। राखी ने वहां से 12वीं की पढ़ाई और बबलू ने आठवीं तक पढ़ाई की। दोनों भाई-बहन के पिता के नाम भी रिकॉर्ड में अलग-अलग दर्ज हैं।
दो हफ्ते पहले चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट रहे नरेश पारस से बेंगलुरु के एक युवक ने संपर्क किया। बताया कि उसकी बहन गुड़गांव में है। वह दोनों आगरा के रहने वाले हैं। 13 साल पहले घर से निकले थे। अब पता याद नहीं है। परिवार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। वे परिवार के पास जाना चाहते हैं। युवती ने अपनी मां की गर्दन पर जले के निशान बताए। मां बाप के नाम को लेकर भी वह आश्वस्त नहीं थे।
दोनों बच्चे मेरठ में मिले थे। इसलिए नरेश पारस ने मेरठ में संपर्क किया। वहां से जानकारी ली तो रिकॉर्ड में दोनों का पता बिलासपुर लिखा था। मध्यप्रदेश के बिलासपुर में जानकारी की लेकिन वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। बबलू और राखी से बात की तो उन्होंने कुछ पुरानी बातें बताईं।
आगरा गुमशुदा प्रकोष्ठ के अजय कुमार से संपर्क किया। आगरा में राखी और बबलू नाम के लापता हुए बच्चों की जानकारी मांगी। अजय कुमार ने सभी थानों से जानकारी ली तो पता चला कि थाना जगदीशपुरा में यह दोनों बच्चे लापता हुए थे। वहां गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो मां मकान खाली करके जा चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की तो उसका पता शाहगंज के नगला खुशी में मिला। बच्चों के फोटो महिला को तथा महिला की फोटो बच्चों को दिखाए तो उन्होंने आपस में पहचान लिया।
मंगलवार को नरेश पारस और गुमशुदा प्रकोष्ठ के अजय कुमार महिला के पास पहुंचे। महिला ने अपने माता-पिता और दादी को भी बुला लिया था। सभी परिजन लापता बच्चों को देखना चाहते थे। नरेश पारस ने अपने मोबाइल फोन से दोनों बच्चों को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्ट किया। बच्चों को देखते ही मां और नानी रोने लगे। दोनों भाई-बहन भी रोने लगे।
नीतू पिछले 13 सालों से अपने झोले में बच्चों की फोटो और तहरीर को फोटोस्टेट कराकर घूमती हैं। बार-बार थाने के चक्कर काटती थीं। पुलिस वाले कहते थे कि बच्चे मिलेंगे तो सूचना दे देंगे। इसी वजह से थाने के पास ही कमरा भी किराए पर लिया। दोनों बच्चों ने कहा कि हम गुरुवार तक आगरा पहुंच जाएंगे।
अलग होने के बाद राखी और बबलू को एक-दूसरे की जानकारी नहीं थी। वर्तमान में राखी गुरुग्राम में एक मॉल में बिलिंग काउंटर पर काम करती है और बबलू बेंगलुरु में एक कंपनी में पैकिंग का काम करता है। दोनों ने डेढ़ साल पहले एक-दूसरे को ढूंढना शुरू किया। पुराने आश्रम से पता किया। बड़ी मुश्किल से मोबाइल नंबर मिले तो संपर्क किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments