नहीं बढ़ेगा ताज महोत्सव का टिकट, रामलीला ग्राउंड तथा फतेहपुर सीकरी में भी होंगे बड़े आयोजन
आगरा, 27 दिसम्बर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में ताज महोत्सव-2024 के भव्य आयोजन हेतु मंडलायुक्त लघु सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम ताज महोत्सव के स्थान चयन के विषय पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें बड़े आयोजन हेतु रामलीला ग्राउंड, आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी इन दो स्थानों को महोत्सव आयोजन हेतु भी चयन किया गया।
बैठक में ताज महोत्सव की थीम निर्धारण हेतु समाचारपत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से प्राप्त सुझाव पर इस हेतु बनी कमेटी द्वारा निर्धारण करने हेतु मंडलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए। बैठक में महोत्सव के आयोजन हेतु संभावित आय-व्यय पर विचार किया गया तथा विगत आयोजन के आय-व्यय की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि लगभग 3 करोड़ 64 लाख की आय तथा विभिन्न मद में लगभग 2 करोड़ 87 लाख व्यय हुआ है।
बैठक में ताज महोत्सव में प्रवेश हेतु टिकट शुल्क पर भी विचार किया गया, मंडलायुक्त महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी से सुझाव मांगे जिसमें प्रवेश टिकट शुल्क न बढ़ाए जाने पर सहमति बनी। बैठक में ताज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्य समितियों के साथ विभिन्न उप समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त महोदया ने ताज महोत्सव को व्यापक बनाने के लिए, प्रचार प्रसार हेतु एजेंसी का चयन करने के निर्देश दिए।
ताज महोत्सव को और अधिक व्यापक तथा भव्य बनाए जाने हेतु भी विचार विमर्श हुआ जिसमें परंपरागत हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, फूड स्टॉल, स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार झूला पॉइंट्स को बढ़ाए जाने, स्टैंडअप कॉमेडी, हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल, विंटेज कार शो, कार रैली, हाफ मैराथन, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो, फ्लॉवर शो आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने को निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा, सीएमओ डॉ अरूण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
...............................
Post a Comment
0 Comments