Anger: धार्मिक निशान के प्रिंट वाले अंडरगारमेंट्स बिकने पर सिक्ख समाज में रोष
आगरा, 01 दिसम्बर। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेठी, रिंकू गुलाटी, अशोक अरोरा एवम सिक्ख धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सिक्खों के धार्मिक चिन्ह के गलत इस्तेमाल पर रोष व्यक्त किया है।
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि देश के अमन- चैन को खराब करने एवम सिक्ख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खंडा निशान वाले अंडर गारमेंट्स की बिक्री की जा रही है। दिल्ली के बाद ये वस्त्र अब आगरा में भी बिक रहे हैं। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह ने इस प्रकरण पर दिल्ली में व्यापारी मैन्युफैक्चरर्स व दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। भविष्य में किसी भी धार्मिक चिन्ह के साथ छेड़खानी या खिलवाड़ की कोशिश की गई तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
संयुक्त बयान में अनुरोध किया गया है कि जिन लोगों के पास भी इस तरीके के गारमेंट्स हैं, वह सभी अपने गारमेंट्स गुरुद्वारा माईथान में दे दें। बंटी ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को यहां जामा मस्जिद के पास से सिक्ख समाज के सतपाल बिंद्रा व जसविंदर सिंह ने 127 पीस लेकर गुरुद्वारा माईथान पर जमा करवा दिए। दुकानदार ने इसे दिल्ली से खरीदना बताया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments